April 30, 2025

दानसरा में ओपी चौधरी ने संजय पांडेय के पक्ष में मतदान करने की अपील की

1 min read
Spread the love

गुंडागर्दी सट्टाबाजी और कमीशन खोरी खत्म करेंगे – ओपी चौधरी

जनपद और जिला पंचायत के साथ सारंगढ़ का विकास अब आपके हाथों में

गौण खनिज की राशि में हमने कमीशन खोरी को रोका अब करोड़ों रुपए की राशि सीधे आपके गांव तक पहुंचेगी – ओ पी

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 के ग्राम दानसरा में यूथ आईकॉन कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी विधायक खरसिया एवं वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन का आगमन हुआ। ओपी चौधरी के आगमन पर उन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में बृहद भीड़ जुटी तो सोशल मीडिया में भी पूरे समय ओ पी चौधरी छाए रहे। उन्होंने खुले मंच पर आम जनता से आह्वान किया और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 के प्रत्याशी संजय भूषण पांडे को फावड़ा बेलचा छाप में सारंगढ़ के विकास और ग्रामीण विकास के लिए मतदान करने की अपील की। उन्होंने आम जनता से अपने सीधे-साधे अंदाज में ठेठ छत्तीसगढ़िया लहजे में यह बया कर दिया कि वित्त विभाग मेरे पास है और आप भारतीय जनता पार्टी के

समर्थित प्रत्याशियों को जीताकर भेजिए अपने गांव और सारंगढ़ का विकास खुद कराईए। सारंगढ़ में जो कमीशन खोरी चल रही है गौण खनिज में व्याप्त भ्रष्टाचार है उसे हम बंद कर देंगे। गुंडागर्दी सट्टा बाजी और कमीशन खोरी पूरी तरीके से बंद होगा। बहुत मुश्किल से हमारी सरकार ने गौण खनिज के करोड़ों रुपए की राशि को रोका यह आपकी राशि है और यह जनता के बीच में जाएगी। इस पर कमीशन खोरी करने का हक किसी को नहीं है। भाजपा के नेताओं को जिताइए यह राशि और इससे ज्यादा राशि आपके क्षेत्र में विकास के नाम पर दी जाएगी। सारंगढ़ की जनता भयभीत है अब आपको डरने की जरूरत नहीं हम सब आपके साथ हैं

आप क्षेत्र क्रमांक 8 से डॉक्टर हरिहर जायसवाल को और बीडीसी के लिए श्रीमती सुशीला बहन जी को मतदान करें। आसपास के क्षेत्र में पूरे जिले में जितने भी भाजपा के समर्थित प्रत्याशी जिला जनपद में खड़े हुए हैं उन्हें मतदान करें संजय भैया संजय पांडे जी आपके क्षेत्र के विकास के लिए आगे आए हैं। आप इन्हें जीता कर भेजिए वित्त विभाग में मैं बैठा हूं आपको किसी भी प्रकार की फंड की कमी नहीं होगी, सबका साथ सबका विकास।

गौरतलब हो की संजय पांडे महाराज के पक्ष में जिस प्रकार से ओ पी चौधरी ने खुले मंच से उद्घोष किया कहीं ना कहीं सारंगढ़ के विकास के ताले की चाबी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 दिखाई दिया। मंच से संजय भूषण पांडे व अन्य प्रत्याशियों ने आगंतुक अतिथियों उपस्थित जनमानस मीडिया और सभी भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल पूर्व विधायक श्रीमती केराबाई मनहर, शमशेर सिंह, भुवन मिश्रा जुगल केसरवानी, जगन्नाथ केसरवानी अजेश अग्रवाल, अरविंद हरिप्रिया, अमित अग्रवाल, दुर्गा सिंह ठाकुर, दीनानाथ खूंटे सोनू छाबड़ा, प्रकाश अग्रवाल, मयूरेश केसरवानी, पवन देवांगन, सतीश शर्मा रामकुमार थूरिया, टीकाराम पटेल, रामचरण पटेल सीता राम साहेब राम साहू चिंता साहू दीपक साहू कमल सिदार संजू शर्मा अक्षत स्वर्णकार रोहन केसरवानी प्रहलाद शर्मा आकाश ठाकुर जैसे सैकड़ो भाजपा नेता कार्यकर्ता ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!