December 13, 2025

दलदल में फंस कर आज फिर बच्चे हांथी की मौत , वन विभाग में मचा हड़कंप

1 min read
Spread the love

रायगढ़/ घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के पानीखेत के राजस्व विभाग की जमीन में बने मुसबहरी डेम में छोटे हांथी शावक की मौत की खबर से वन विभाग में हड़कंप मच गया है दलदल में फंसकर मरने वाले शावक हांथी की उम्र लगभग 1 से 2 साल बताई जा रही है।

बता दे की विगत कुछ महीनों से पानी खेत के जंगल के रास्ते हांथीयों का आवागमन जारी है वन विभाग के बीट में पदस्थ कर्मचारी हांथीयों पर नजर बनाये हुए है बावजूद हांथी के डेम के रास्ते में आना जाना जारी है डेम रास्ते में चलने के कारण आज फिर एक हांथी शावक की मौत हो गई है।

बता दे कुछ दिन पूर्व इसी डेम में नन्हे हांथी की डेम के दलदल में फंसकर मौत हो गई थी आज फिर हांथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मचा दिया है।

Loading

error: Content is protected !!