December 13, 2025

गरियाबंद व मैनपुर में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की तैयारियां पूर्ण, स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण”

1 min read
Spread the love

जिला संवाददाता-ओंकार शर्मा

स्थान -गरियाबंद, छत्तीसगढ़

गरियाबंद, 03 जुलाई 2025 – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.एस. नवरत्न के निर्देशन में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आज गरियाबंद जिले के दो विकासखंडों – गरियाबंद एवं मैनपुर – के स्वास्थ्य कर्मियों को होटल सिटी रीजेंसी में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुनील कुमार रेड्डी द्वारा किया गया, जिसमें खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, वीबीडी टेक्निकल सुपरवाइजर, सेक्टर सुपरवाइजर, RHO/CHO, मितानिन प्रशिक्षिका एवं मितानिन कार्यक्रम के जिला समन्वयकों ने भाग लिया।

अभियान के तहत गरियाबंद जिले के 36 उपस्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत आने वाले 105 ग्रामों में घर-घर सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वे के दौरान पाए गए धनात्मक मलेरिया रोगियों को समुचित उपचार प्रदान किया जाएगा तथा उपचार के उपरांत रक्त पत्ती परीक्षण कर निगरानी रखी जाएगी। गंभीर मामलों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया जाएगा। साथ ही, रोगी के घर के आसपास स्रोत नियंत्रण की गतिविधियां चलाई जाएंगी तथा मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने हेतु जला हुआ तेल, केरोसिन आदि का छिड़काव किया जाएगा।

मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के 12 चरणों के क्रियान्वयन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला एवं विकासखंड स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन भी कर दिया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी।

Loading

error: Content is protected !!