December 13, 2025

छात्राओं से दुर्व्यवहार और रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप में अकलवारा स्कूल के प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा पद से हटाए गए

1 min read
Spread the love

जिला संवाददाता-ओंकार शर्मा

गरियाबंद, छत्तीसगढ़//गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक स्थित अकलवारा स्कूल में छात्रों व पालकों के आक्रोश ने प्रशासन को तुरंत कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया। स्कूल के प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा पर परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी और छात्राओं से अनुचित व्यवहार (बेड टच) जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

आज सुबह नाराज़ पालकों और छात्रों ने स्कूल गेट में ताला जड़कर जोरदार प्रदर्शन किया। जैसे ही यह खबर सामने आई, छुरा तहसीलदार और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) मौके पर पहुंचे और तत्काल प्रभाव से जे.पी. वर्मा को प्रिंसिपल पद से हटाने तथा विद्यालय से हटाने का निर्णय लिया गया।

प्रशासन की कार्रवाई के बाद प्रदर्शनकारियों ने स्कूल गेट का ताला खोला। फिलहाल सुरेश कुमार वर्मा को प्रभारी प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है।

पालकों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बाइट:
के.एल. मतावले, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, छुरा


Loading

error: Content is protected !!