छुरा नगर पंचायत की बैठक में हुआ विकास कार्यों पर अहम निर्णय, विधायक रोहित साहू बोले – “अवैध निर्माण पर तत्काल लगे रोक”
1 min read
जिला संवाददाता-ओंकार शर्मा
गरियाबंद, छत्तीसगढ़ छुरा (राजिम)। नगर पंचायत छुरा परिषद की विशेष बैठक का आयोजन स्थानीय भवन में किया गया, जिसमें छुरा विधायक श्री रोहित साहू विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में नगर के समग्र विकास और प्रशासनिक सुधारों को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार और निर्णय लिए गए।
बैठक का प्रमुख आकर्षण विधायक रोहित साहू का सख्त रुख रहा, जिन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नगर क्षेत्र में अवैध निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए और संबंधित अधिकारियों को इस पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

बैठक में निम्न प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हुआ:
- अध्यक्ष निधि 2025-26 की राशि ₹12 लाख से शीतला मंदिर परिसर में टीन शेड/डोम शेड निर्माण का प्रस्ताव।
- वार्ड क्रमांक 04 स्थित जनपद पंचायत के मंगल भवन को नगर पंचायत में हस्तांतरित करने का निर्णय।
- नवीन नगर पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण रावनभाठा में किए जाने पर सहमति।
- नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की योजना।
- बाजार परिसर में तलघर पार्किंग एवं मल्टी व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण का प्रस्ताव।
- जोबा तालाब के सौंदर्यीकरण पर विचार।
- चिकन मार्केट के स्थानांतरण का निर्णय।
- पंडरीपानी राजस्व क्षेत्र (प.ह.नं. 25) को छुरा (प.ह.नं. 24) में शामिल करने का प्रस्ताव।
- निकाय क्षेत्र में अवैध निर्माण पर रोक हेतु विशेष निर्देश।
- भवन नामांतरण हेतु प्राप्त आवेदनों पर चर्चा।
- मणीकंचन केंद्र के पास ख.नं. 271 की रिक्त शासकीय भूमि पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन भवन के सीमांकन व निर्माण पर सहमति।
- जाति उद्घोषणा हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार।
इस मौके पर विधायक श्री साहू ने नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा,
“हमें जनता के बीच जाकर जमीनी स्तर पर काम करना है। नगर के विकास में पारदर्शिता होनी चाहिए और अवैध निर्माण जैसे मामलों पर तत्काल कार्यवाही जरूरी है।”
बैठक में उपस्थित गणमान्य:
अध्यक्ष – श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद
उपाध्यक्ष – समीम खान
सभापति – चित्ररेखा ध्रुव
पार्षदगण – भोलेशंकर जायसवाल, रजनी लहरे, गरिमा ध्रुव, हरीश यादव, रामजी दीवान, शांतनु देवांगन, देवीसिंह नेताम, यामीन ट्रांसजेंडर, पंचराम टंडन, दीप्ति यादव, संगीता दीक्षित, सलीम मेमन
प्रशासनिक अधिकारी – प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, लेखापाल जितेंद्र पाटकर, सहायक राजस्व निरीक्षक रामाधार यादव, कैशियर वीरेंद्र ठाकुर
बैठक नगर की बेहतरी और योजनाबद्ध विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। विधायक साहू के मार्गदर्शन और स्पष्ट दिशा-निर्देशों से नगर प्रशासन को नई गति मिलने की उम्मीद है।