December 13, 2025

घर के मियांर मे लटकी मिली युवक की लाश

1 min read
Spread the love

लैलूंगा थाना के ग्राम राजाआमा के एक घर के कमरे मे युवक की टंगी हुई लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक बोड्डे बरवा पिता लल्लू बरवा निवासी राजाआमा थाना लैलूंगा की लाश घर के कमरे मियांर मे रस्सी से टंगी हुई मिली। जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गये और परिवार मे मातम का माहौल बना गया। परिजनों की सुचना पर लैलूंगा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जाँच कार्यवाही मे जुट गई है।

हत्या है या आत्महत्या फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। प्रथम दृस्टिया पूरा मामला आत्महत्या होने की आशंका जताई जा रही है।

Loading

error: Content is protected !!