December 13, 2025

महाकुंभ में फिर हुआ हादसा, सेक्टर -22 में लगी भीषण आग…कई पंडाल जलकर राख

1 min read
Spread the love

प्रयागराजः महाकुंभ में बीते रोज भगदड़ हुई थी, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। अब एक हादसे की खबर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरूवार को मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लग गई। सेक्टर 22 में लगी आग से कई पंडाल जलकर राख हो गए। आग लगते ही मौके पर फायर बिग्रेड की कई टीमें पहुंची हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, जिस जगह आग लगी वहां पब्लिक मौजूद नहीं हैं। इस लिए किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे हैं। आग कैसे लगी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थिति कंट्रोल में है, जल्द ही आग बुझने कीं संभावना है। पुलिस प्रशासन व फायर बिग्रेड अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। वहीं आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले 19 जनवरी को मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई थी। उस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेला क्षेत्र में ही मौजूद थे, जिसके कारण सभी अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट आग पर तो काबू पा लिया गया था। लेकिन गीता प्रेस कई कॉटेज सहित 180 कॉटेज जलकर राख हो गए थे। सिलेंडर फटने से आग लगी थी। इस दौरान भी किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी। महाकुंभ 2025 में यह तीसरी घटना है। इससे पहले एक बार आग लग चुकी है। बीते रोज भगदड़ हुई थी। अब एक बार फिर आग लग गई है।

Loading

error: Content is protected !!