December 13, 2025

मारोदरहा में पंडवानी गायिका पूनम सिन्हा की जीवंत प्रस्तुति से दर्शक झूमे

1 min read
Spread the love

सरिया-
मां की आराधना के पर्व नवरात्रि की प्रथम दिवस की रात्रि पर बरमकेला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम मारोदरहा में गरियाबंद जिला के ग्राम मड़ेली से आई पंडवानी गायिका सुश्री पूनम सिन्हा ने आकर्षक भाव-भंगिमाओं के साथ पंडवानी गायन प्रस्तुत कर दर्शकों को वीर रस से भर दिया।
पूनम सिन्हा ने अपनी सुरसुरभी पण्डवानी टीम के साथ महाभारत प्रसंग के अंतर्गत पाण्डवों की अज्ञातवास की कथा को अपने चिर-परिचित अंदाज में वर्णन किया तथा सुमधुर गीत-संगीत नृत्य से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय जवाहर नायक (उपाध्यक्ष जिला पंचायत),विशिष्ट अतिथि चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही (पूर्व महामंत्री भाजपा मण्डल-सरिया),अति विशिष्ट अतिथि मुरलीधर पटेल (अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति गोबरसिंहा),श्री प्रदीप पटेल जी (उपसरपंच ग्राम पंचायत साल्हेओना),नंदकिशोर डनसेना (सांसद प्रतिनिधि),संजय सिदार,रोशन डनसेना,किरण पटेल,हेमसागर पटेल,माधव पटेल समेत बड़ी संख्या में बंधु भगिनियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत मारोदरहा के सरपंच प्रतिनिधि टेकलाल सिदार एवं उपसरपंच दिनेश डनसेना के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चना करके विधिवत किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों एवं पंडवानी कलाकारों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सत्कार सरपंच प्रतिनिधि टेकलाल सिदार एवं दुर्गा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. अजय जवाहर नायक ने कहा कि ऐसे मौसम में भी लोगों का इस महोत्सव के प्रति प्यार और जुड़ाव अद्भुत है। उन्होंने लोककला,संगीत को जीवित रखने के लिए ग्राम मारोदरहा की आयोजन समिति के युवा साथियों द्वारा की गई सराहनीय प्रयास को जमकर सराहा।

Loading

error: Content is protected !!