पीएम के जन्मदिन पर सरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन
1 min read
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 75 वां जन्मदिवस पर भारतवर्ष के वो समस्त राष्ट्रवादी लोग और जो भारत की उन्नति और प्रगति चाहते हैं वो सब हृदय से अलग-अलग जगहों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करके मोदी जी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया और परमात्मा से प्रार्थना किया कि नरेन्द्र मोदी जी को ऐसा सामर्थ्य प्रदान करें, जिससे वे अपने जीवन काल में सौ शरद ऋतुओं का दर्शन कर सकें..!!


इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी मण्डल सरिया के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर जन उपकार विकास सेवी संस्थान संजीवनी नर्सिंग होम रायगढ़ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरिया में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस पुनीत कार्य में पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
✡️ 56 इंच की सीना के लिए 56 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
चिकित्सा टीम ने सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुरक्षित वातावरण में रक्तदान सुनिश्चित किया।
रक्तदान करने वालों में स्वप्निल स्वर्णकार,चूड़ामणि पटेल, राधामोहन पाणिग्राही,सीईओ अजय पटेल,डॉ.जीत पटेल,महेश बारिक,सुकलाल चौहान, मुरलीधर पटेल,राजकिशोर पाणिग्राही,सागर पटेल,सुरेन्द्र प्रधान,शत्रुघन प्रधान,गणपति नायक,पत्रकार हेमंत पटेल,ओंकार चौधरी,चैतन पटेल,अर्जून कोड़ाकू,विजय साहू,प्रसन्न साहू,गगन बिंजु,नारायण चौहान,समीर सिदार,रितीक साहा,सूरज साहा,सुप्रिया बैरागी,प्रखर बैरागी,धरनीधर प्रधान,कुमार प्रधान,सोम प्रधान,रविन्द्र सिदार,अजीत प्रधान,विरेन्द्र प्रधान,भुपेश साहु,विक्रम यादव,कल्याणी साहा,सुमंत सिदार,गिरधारी प्रधान,राजेश सा,सच्चिदानंद साव,देवेन्द्र सदावर्ती,श्याम चौहान,तीरथ सिदार,बालकृष्ण दाश,गोपीनाथ साहू,गजानंद सिदार,पुरूषोत्तम अग्रवाल, अनुराधा दाश,श्रीधर यादव,सन्यासी देहरी,भरतलाल मिरी,राजेश निराला,लक्ष्मीचरण पटेल,अदीप चौहान,जयकिशन दाश,राजेश चौहान,नवल चौहान, रघुवीर साहू,दुर्गेश साहू शामिल थे।
ज्ञात हो कि सरिया मण्डल भाजपा ने लक्ष्य रखा था कि मोदी जी का 56 इंच का सीना है इसलिए 56 यूनिट रक्तदान को हासिल करेंगे और आखिरकार शाम तक लक्ष्य पूरा हो ही गया।

✡️ गोबरसिंहा में केक काटकर मनाया गया मोदी का जन्मदिन

सेवा सहकारी समिति प्रांगण एवं ग्राम पंचायत परिसर में स्थापित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव को केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया।
✡️ग्लोबल वार्मिंग से बचाने पीएम मोदी ने दिया एक पेड़ मां के नाम का नारा:चूड़ामणि पटेल
सरिया मण्डल भाजपा के पूर्व महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने कहा कि मा.नरेन्द्र जी जब से भारत राष्ट्र का कमान सम्हाला है,तब से देश का दैहिक,दैविक एवं भौतिक प्रगति गगन मंडल को स्पर्श कर रहा है। विकसित भारत की प्रेरणा और आत्मनिर्भरता के पथप्रदर्शक नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू हुई योजनाओं और ऐतिहासिक निर्णयों ने भारत को आत्मनिर्भरता और विकास के पथ पर अग्रसर किया है।
आज दुनिया ग्लोबल वार्मिंग के मुहाने पर खड़ा है,इससे सम्पूर्ण जगत एक क्षण में नष्ट हो सकता है? ऐसे विपरीत परिस्थिति में ग्लोबल वार्मिंग से भूमंडल को यदि कोई बचा सकता है तो केवल पेड़ पौधे इसलिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने भूलोक को बचाने के लिए मां के नाम एक पेड़ का संदेश दिया।
उन्होंने बताया कि पहलगाम में जब मानवता के दुश्मनों ने धर्म पूछकर 26 नर हिन्दुओं का कत्लेआम किया,तब देश के सशक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सिन्दूर जैसा प्रचण्ड शस्त्र को सम्मान किया,जिससे दुश्मन एवं उनके देश का सत्यानाश हो गया।
श्री पटेल ने कहा कि मोदी जी ने 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की घोषणा की थी।
उन्होंने स्वच्छता,शौचालय निर्माण और माताओं-बहनों के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, जिसके परिणामस्वरूप देशभर में करोड़ों शौचालयों का निर्माण हुआ।
![]()

