September 6, 2025

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले व खरीदी बिक्री करने वाले कुल 06 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

1 min read
Spread the love

🔸 मोटरसाइकिल चोरो पर सिटी कोतवाली सारंगढ़ की बड़ी कार्यवाही

🔸 सारंगढ़ जिले के आसपास के जिलों से चोरी किए गए 30 मोटरसाइकिल बरामद

🔸 06 आरोपियों से चोरी की गई 30 मोटरसाइकिल (जुमला रकम करीबन 18 लाख रूपये) जप्त

गिरफ्तार आरोपी :-
(01) अंकित देवांगन पिता अनंत राम देवांगन उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 19 नयागंज थाना कोतवाली रायगढ़ जिला रायगढ़
(02) विश्वकर्मा यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 25 वर्ष साकिन कबारीपाली थाना डबरा जिला शक्ति।
(03) बृजेश चौहान उर्फ विशाल उर्फ विजय पिता घासीराम चौहान उम्र 27 वर्ष साकिन झारपाली थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
(4) सीधा-सिदार पति स्वर्गीय धर्मजीत सिदार उम्र 50 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 12 फुलझरिया पर सारंगढ़ थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
(5) गोपी सिद्धार्थ पिता गणेश सिदार उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड क्रमण 11 कमला नगर सारंगढ़ थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
(6) दीपक यादव पिता जनक राम यादव उम्र 30 वर्ष सकीम वार्ड क्रमांक 11 कमला नगर सारंगढ़ थाना सारंगढ़ जिला

सारंगढ़ बिलाईगढ़ दिनांक 03/09/25थाना सिटी कोटवाली सारंगढ़ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने हेतु व चोरी में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कामिल हक के कुशल नेतृत्व में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के अपराध क्रमांक 450/2025 धारा 303(2),317(2),3(5) बीएनएस मे प्रार्थी संजय सारथी पिता ज्योति राम निवासी रेंजर पर सारंगढ़ के द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी दिनांक 30.8.2025 को शाम के 4:00 बजे अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 बी 6955 से सब्जी खरीदने सारंगढ़ सब्जी बाजार गया था सब्जी खरीद कर शाम करीबन 4.30 बजे वापस आकर देखा तो वहां पर उसकी मोटरसाइकिल नहीं था कोई अज्ञात चोर मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया था की रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान जरिए मुखबिर सूचना पर आरोपी अंकित देवांगन पिता अनंत राम देवांगन निवासी रायगढ़, विश्वकर्मा यादव पिता राजकुमार यादव निवासी डभरा, बृजेश चौहान उर्फ विशाल उर्फ विजय पिता काशीराम चौहान निवासी सारंगढ़ व अन्य दो फरार आरोपियों के द्वारा सारंगढ़ जिला के आसपास के जिलों से करीबन 30 बाइक चोरी करना पता चला तथा जिसमे से कुछ मोटरसाइकिल को सीता -सिदार पति धर्मजीत सिदार निवासी सारंगढ़ के माध्यम से सारंगढ़ क्षेत्र में बिक्री करना बताएं तथा चोरी की मोटरसाइकिल जानते हुए गोपी सिदार पिता गणेश सिदार निवासी सारंगढ़ तथा दीपक यादव पिता जनक राम यादव निवासी सारंगढ़ के द्वारा खरीदने पर सभी आरोपियों से कुल 30 मोटरसाइकिल जुमला रकम करीबन 18 लाख रुपए को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया बाद सभी आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। *सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक कामिल हक, सउनि अंजान सिंह कवर, अरविन्द सिंह,प्र0आर0- धनेश्वर उरांव, संतोष मिरी, सोनसाय यादव, आरक्षक- योगेश कुमार कुर्रे, सत्येन्द्र बंजारे, भुवनेश्वर चंद्रा, विक्रम सिंह सिदार, सुरेन्द्र पटेल, पुरूषोत्तम राठौर, एवं म0आर0-शंकुतला जायसवाल समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।*

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!