September 8, 2025

छुरा में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन, तिरंगे की आन-बान-शान से गूंजा नगर

1 min read
Spread the love

ब्यूरो चीफ गरियाबंद -ओंकार शर्मा

स्थान -गरियाबंद, छत्तीसगढ़

छुरा – आन, बान और शान से तिरंगा इस बार भी नगर पंचायत छुरा में पूरे उल्लास, सम्मान और गौरव के साथ लहराया। रिमझिम फुहारों के बीच सुबह से ही नगर देशभक्ति के रंग में रंग गया। आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला छुरा प्रांगण से निकली प्रभात फेरी में स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगा थामकर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे लगाते हुए मां भारती का यशगान किया। बच्चों की गूंजती आवाज़ से पूरा नगर देशभक्ति में सराबोर हो उठा।

आजादी के 78वें वर्षगांठ पर नगर के तीन प्रमुख स्थलों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ।

नगर पंचायत प्रांगण में अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंग निषाद ने भगवा पगड़ी पहनकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर जवानों के बलिदान को नमन किया। मां भारती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजन-अर्चन नगर पुरोहित भोला पांडेय ने कराई।

गांधी मैदान (शीतला मंदिर प्रांगण) में पार्षद संगीता अजय दीक्षित ने ध्वज फहराया।

मुख्य परेड ग्राउंड में नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल समीम खान (बाबा) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली।

बैंड की थाप और नन्हें कदमों की ताल पर पूरा छुरा देशभक्ति की धुन में झूम उठा। परंपरा अनुसार स्कूली बच्चों ने गीत, कविता और भाषण की प्रस्तुति दी। प्रतिभागियों को नगर पंचायत की ओर से पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने कहा –
“हमारा नगर पंचायत स्वच्छता में आगे है, अब विकास में भी हम आगे रहेंगे। इसका प्रमाण है बजरंग चौक, अटल परिसर, रानी दुर्गावती चौक एवं नगर में लगी स्ट्रीट लाइट्स।”

आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी यमन देवांगन ने किया।

इस अवसर पर सभापति चित्रेखा ध्रुव, भोलेशंकर जायसवाल, रजनी लहरे, बलराज पटेल, गरिमा ध्रुव, पार्षद हरीश यादव, रामजी दीवान, शांतनु देवांगन, देवसिंह नेताम, यामीन (ट्रांसजेंडर), पंचराम टंडन, दीप्ति यादव, सलीम मेमन, पूर्व पार्षद रामलाल कुलदीप, मीना चंद्राकर, दुलम बाई, तुलसीराम साहू, वरिष्ठ नागरिक रमेश शर्मा, सज्जन शर्मा, यशपेंद्र शाह, मानसिंह निषाद, राजू यादव, चम्पेश्वर गिरी गोस्वामी, पूर्व सभापति थानसिंह निषाद, निखिल साहू, लालू राठौर, अजय चंद्राकर, सुनीता चंद्राकर, लीना दुबे, वेदिका वासनिक, समारु साहू, विनय गुप्ता, समाजसेवी शीतल ध्रुव (उद्घोषक), सहायक राजस्व निरीक्षक रामाधार यादव, कैशियर वीरेंद्र ठाकुर, लेखापाल जितेंद्र पाटकर, धनेश्वर नाग, मिथलेश सिन्हा, मनोज दुबे, कमलेश सिन्हा, दीपक साहू, शोएब अली, परमेश्वर सिन्हा, मेघराज यादव, स्वच्छता दीदियां एवं बड़ी संख्या में नगरवासी, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन अर्जुन धनंजय सिन्हा एवं मिथलेश सिन्हा ने किया।

छुरा का यह स्वतंत्रता दिवस उत्सव न केवल देशभक्ति की मिसाल बना बल्कि नगर के विकास और एकजुटता का भी प्रतीक रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!