September 8, 2025

“छुरा में सद्भावना दौड़ से गूँजे देशभक्ति के जयकारे, हर उम्र के लोग शामिल”

1 min read
Spread the love

ब्यूरो चीफ गरियाबंद -ओंकार शर्मा

जिला गरियाबंद,छुरा। आज़ादी के अमृत महोत्सव और 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नगर के बस स्टैंड से सद्भावना दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। तिरंगा हाथों में लिए प्रतिभागियों ने “भारत माता की जय” और “अमर शहीदों अमर रहें” के नारों के साथ नगर पंचायत, स्वर्ण जयंती चौक, बजरंग चौक होते हुए पुनः बस स्टैंड में दौड़ का समापन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वेट लिफ्टिंग संघ के जिला अध्यक्ष यशवंत यादव ने किया। उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारे अतीत के गौरव, वर्तमान की जिम्मेदारी और भविष्य के सपनों का संगम है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर नागरिक को समान अवसर, शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान मिले।”

कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी शीतल ध्रुव ने बताया कि दौड़ में स्कूली बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक सभी ने जोश और ऊर्जा के साथ भाग लिया और एकता, भाईचारा व देशभक्ति का संदेश दिया। मार्ग में लोगों ने तिरंगे लहराकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

योगाचार्य मिथलेश सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमें अपने जीवन में स्वदेशी अपनाना होगा—भाषा, वस्त्र, औषधि, भजन और दैनिक उपयोग की वस्तुएं सभी स्वदेशी हों, तभी हम शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे।

एएसआई मोहन ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आपसी सद्भाव, राष्ट्रीय एकता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
छात्रावास अधीक्षक कुलेश्वर मरकाम ने इसे खेल भावना के साथ भाईचारे का सजीव उदाहरण बताया।
छात्रावास अधीक्षक गिरधारी कुंभकार ने कहा कि अंग्रेज़ी हुकूमत से तो हम मुक्त हैं, लेकिन असली स्वतंत्रता तभी है जब सभी नागरिक समान अधिकार और सम्मान पा सकें।

इस अवसर पर शिक्षक विमल पुरोहित, मनहरण पटेल, मेजर चंद्रवंशी, परमेश्वर, कमलेश, रवि, संतोष, हवन, मनीष, कैलाश, संदीप, चितरंजन, योगेन्द्र, प्रियांशु, जागेश्वर, चूमेश, नवीन सहित नगर के स्कूली-कॉलेज विद्यार्थी, छात्रावास के छात्र-छात्राएं, समाजसेवी, खिलाड़ी और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!