July 6, 2025

गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा और हिरण की खाल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

छुरा गरियाबंद, छत्तीसगढ़|06 जुलाई 2025//गरियाबंद पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा मादक पदार्थ एवं वन्य जीव हिरण की खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना छुरा क्षेत्र के ग्राम कनसिंघी में की गई, जहाँ पति-पत्नी अवैध सामग्री के साथ ग्राहक की तलाश में थे।

पुलिस को 5 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कनसिंघी स्थित शिव मंदिर के पास एक पुरुष और एक महिला संदिग्ध रूप से पीले थैले और सफेद बोरी के साथ खड़े हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना छुरा पुलिस ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा।

पूछताछ में दोनों की पहचान इस प्रकार हुई:

🔹 खिलावन दास वैष्णव पिता भगवान दास वैष्णव, उम्र 42 वर्ष
🔹 सेवती बाई वैष्णव पति खिलावन दास वैष्णव, उम्र 40 वर्ष
(दोनों निवासी ग्राम कनसिंघी, थाना छुरा, जिला गरियाबंद)

पुलिस ने मौके पर तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से निम्न सामग्री जब्त की:

अवैध गांजा मादक पदार्थ: 1 किलो 500 ग्राम, अनुमानित कीमत ₹15,000

वन्य जीव हिरण की पुरानी खाल: अनुमानित कीमत ₹50,000

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ और वन्य जीव तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई सघन पेट्रोलिंग और मुखबिर सूचना के चलते संभव हो सकी।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) NDPS एक्ट एवं वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 39(ए)(बी), 50, 51, 49(ए), 49(बी) व धारा 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

इस पूरी कार्रवाई में थाना छुरा पुलिस की विशेष भूमिका रही।


Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!