बरमकेला बस स्टैंड के समीप निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में युवक की संदिग्ध हत्या, पुलिस जांच में तेजी
1 min read
बरमकेला दिनांक 07/07/2025:–सारंगढ़ जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या रात में किसी कारणवश की गई है। शव के छाती पर गहरे निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक को ईंट और धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही बरमकेला पुलिस, डीएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही आरोपी का कोई सुराग मिला है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारे का पता लगाने का प्रयास जारी है।