December 13, 2025

खाद की किल्लत पर गरमाई राजनीति: कांग्रेस का प्रदेशव्यापी धरना, छुरा में सौंपा गया राज्यपाल के नाम ज्ञापन

1 min read
Spread the love

जिला संवाददाता-ओंकार शर्मा

स्थान -गरियाबंद, छत्तीसगढ़

प्रदेश में किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कृषि कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर में जगह-जगह धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पार्टी ने राज्य सरकार पर किसानों के साथ अन्याय का आरोप लगाते हुए इसे सरकार की विफलता करार दिया है।

इसी कड़ी में आज छुरा नगर में कांग्रेस नेताओं द्वारा किसानों की खाद समस्या को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधियों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा, जिसमें खाद की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की गई।

गौरतलब है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में नकली खाद मिलने की भी शिकायतें सामने आई थीं, जिससे किसानों की समस्याएं और बढ़ गई हैं।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय में विशेष बैठक बुलाई और सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसानों को खाद और बीज की आपूर्ति में कोई बाधा न आने पाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह गंभीर है।

हालांकि, खाद की कमी को लेकर राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में लगे हैं, लेकिन असली सवाल यही है कि क्या किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद मिल पाएगा या नहीं — इसका जवाब आने वाले दिनों में ही सामने आएगा।

Loading

error: Content is protected !!