बाज़ार में पत्रकार पर हमला, बदमाशों ने किया गर्दन पर वार ! बाल बाल बचा युवा कलमकार..
1 min read
नशे में धुत्त आदतन बदमाश बसित सिदार और उसके साथियीं ने दिया वारदात को अंजाम…
अपराधी पुलिस के पहुंच से बाहर…
सारंगढ़: जिला बनने के बाद आम जनता को उम्मीद थी कि जब पुलिस और प्रशासन से जनता की दूरी कम होगी जिससे अपराध पर अंकुश लगेगा लेकिन इसके विपरीत जिस तरह चाकुबाजी और मारपीट कि घटना हों रही है लोगों के मन में हमेशा दहशत का माहौल घर करने लग गया है।
बाज़ार में शरेआम पत्रकार पर हमला –
मंगलवार को अंचल के घौठला बड़े बाज़ार मे शाम तकरीबन 06 बजे पत्रकार जगन्नाथ बैरागी अपने माताजी एवं भतीजी के साथ बाज़ार गये थे होटल मे नास्ता लेते वक्त शराब के नशे मे धुत्त बसित सिदार नामक युवक अपने ही खड़ी गाडी से नीचे गिर गया। नशे के हालत मे पत्रकार की खड़ी कार को देखकर यहा क्यो खड़ा किया है कहकर गाली गलौच करने लगा प्रतिउत्तर मे जब पत्रकार द्वारा अश्लील गाली देने से मना करने पर बसित सिदार नामक युवक ने किसी नुकीली चीज से जान से मारने की नियत से गले मे वार कर दिया एवं उसके साथी आनंद बरेठ नामक युवक ने बसित सिदार का साथ देते हुए पत्रकार से गाली और मारपीट मे साथ दिया। वहा उपस्थित लोगों ने बीच बचाव कर पत्रकार की सुरक्षा सुनिश्चित की।
बदमाशों पर नही रहा पुलिस और कानून का खौफ –
जिस तरह भरे बाज़ार में दो बदमाशो द्वारा पत्रकार के गले में दिन दहाड़े हमला कर गाली गलौच की गई इससे साफ प्रतित होता है कि अब शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी बदमाशो के मन में पुलिस और कानून का कोई भय नही बचा है! जब ये अपराधी एक पत्रकार पर जामलेवा हमला करने से नही हिचके ऐसे लोग आम नागरिकों पर किस तरह हमलावर हों सकते है साफ प्रतित होता है।
घौठला गाँव आने पर दी जान से मारने की धमकी –
बदमाशों के लिए शायद किसी को मारना पीटना या धमकी देना आदतन और सहज़ बात होगी इसलिए भरे बाज़ार पत्रकार को कभी बाज़ार बड़े गाँव आने पर जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी तक दे डाली।
पत्रकारों ने थाने जाकर कराया अपराध दर्ज –
पत्रकार साथी पर हमले की जानकारी मिलते ही सारंगढ़ कोतवाली जब अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति नरेश चौहान एवं जिला प्रेस क्लब के सचिव संतोष चौहान एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के कलमकारों ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों पर कार्रवाई की बात थाना प्रभारी से की जिस पर कोतवाली थाना मे मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर मुलायजा के उपरान्त बदमाशों के नाम पर एफआईआर दर्ज किया है।
बदमाशों पर हों कठोरतम कार्रवाई – नरेश चौहान
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिलाध्यक्ष ने उक्त्त हमले को लेकर अपनी गहरी नाराजगी जताते हुए पुलिस एवं प्रशासन से मांग की है की पुलिस इस हमले को मामूली ना समझे एक पत्रकार पर हुआ हमला पूरे पत्रकार विरादरी पर हुआ हमला है ऐसे मे जिले मे रिपोर्टिंग करने वाले किसी भी पत्रकार पर हमला हों सकता है। गर्दन मे वार करना अर्थात जान से मारने की कोशिश है ऐसे मे अपराधियों को कठोर से कठोरतम धाराओं मे सज़ा मिले अन्यथा जिले भर के कलमकार आंदोलन हेतु बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।
क्या कहते हैँ थाना प्रभारी –
आपलोगों के शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध हों चुका है अपराधी जल्द ही कानून के गिरफ्त में होंगे, उचित जांच कर अवश्य कार्रवाई होगी।
गाँव का कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नही – सरपंच पति
बाज़ार बड़े पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश (अम्बू) पटेल ने मीडिया को कहा जब मुझे भी सूचना मिली जब हमारे गांव के बसीत सिदार और आनंद नामक नामक युवकों द्वारा पत्रकार पर नशे की हालत पर हमला किया गया जो की निंदनीय है हम पत्रकार एवं कानून के साथ है ऐसे लोगों पर ग्राम स्तर में भी कार्रवाई होगी, कानून से बढ़कर कोई नही हों सकता।
नशे का आदी एव आदतन बदमाश है बसित सिदार – पूर्व सरपंच
भूतपूर्व सरपंच प्रतिनिधि देवनारायण पटेल ने बताया की बसित सिदार आये दिन नशे में चूर रहता है एवं बदमाश नेचर का व्यक्ति है ऐसे लोगों की वजह से गांव की छवि धूमिल होती है।