अटल चौक डभरा से भंवरपुर मार्ग की बदहाल सड़क पर एनएसयूआई अध्यक्ष दुर्गेश पटेल ने जताई चिंता, शीघ्र मरम्मत की मांग
1 min read
सारंगढ़-बिलाईगढ़ दिनांक 02/07/2025। बरमकेला जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डभरा से ग्राम भंवरपुर तक के मुख्य मार्ग की जर्जर हालत को लेकर एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश पटेल ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ग्रामीणों की आवाजाही और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया कि अटल चौक डभरा से भंवरपुर तक करीब 2 किमी लंबी यह सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे आम नागरिकों को खासतौर पर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को रोजाना भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में हालात और भी खराब हो जाते हैं, जब सड़क पर कीचड़ और फिसलन से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

दुर्गेश पटेल ने यह भी बताया कि यह मार्ग क्षेत्र के खेत-खलिहानों तक पहुंचने का मुख्य जरिया है। खराब सड़क के चलते किसानों को भी अपने कृषि कार्यों में परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि बच्चों की सुरक्षा, ग्रामीणों की सुविधा और क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग की शीघ्र मरम्मत की जाए।
ग्रामीणों ने भी सड़क की मरम्मत को लेकर प्रशासन से ठोस पहल की उम्मीद जताई है।
