बेरियल प्रभारी की मिलीभगत से खनिज जांच चौकी टिमरलगा से बिना रॉयल्टी गाड़ी पार
1 min read


दबंग ट्रांसपोर्टरों के आगे सारंगढ़ खनिज विभाग लाचार, बिना रॉयल्टी, ओवरलोड गाड़ी दिन दहाड़े पार
सारंगढ़/प्रसिद्ध गौण खनिज ग्राम पंचायत गुड़ेली टिमरलगा में खनिज का दोहन होना आम बात है, यहां खुलेआम नेशनल हाईवे पर बगैर रियल्टी और ओवरलोड वाहन दौड़ते रहते हैं , जी हां हम बात कर रहे हैं गौण खनिज ग्राम पंचायत गुड़ेली टिमरलगा का यहां बड़े बड़े पैसे और राजनीति वाले रहते हैं, जो विभाग को अपना गुलाम बनाए हुऐ हैं। और इसका 100 प्रतिशत योगदान खनिज जाँच चौकी टिमरलगा का है। खनिज जाँच चौकी मौजूद है लेकिन सिर्फ दिखावा के लिए, यहां खनिज विभाग का या अन्य बड़े अधिकारीयों का कोई डर नहीं रहता। जब मन लगे उतना समय बिना रॉयल्टी हो या ओवरलोड गाड़ी हो अपने दबंग स्टाइल से गाड़ी निकाल लेते हैं। और जाँच चौकी के प्रभारी के मिलीभगत से सब खेल फल फूल रहा हैं।अगर चाहते तो खनिज जांच चौकी के प्रभारी एक टन भी ओवरलोड नहीं निकल सकता,बिना रॉयल्टी के गाड़ी पार करना तो बहुत दूर की बात है। सबका खेल एक सिस्टम के साथ चल रहा है यहां कोई जांच चौकी में बैठे कर्मचारी दूध के धुले नहीं है । चंद्रपुर से हर दिन रेत , लाल ईट, और गुड़ेली टिमरलगा से गिट्टी, पत्थर का आना जाना इसी खनिज जांच चौकी टिमरलगा से है मगर ट्रैक्टरों पर भी कोई कार्यवाही नहीं करते जांच चौकी के प्रभारी। धन्य हैं ऐसे जांच चौकी के प्रभारी को जो अपना कोई जवाबदारी नहीं समझता । इनको अंदाजा भी नहीं है कि उनकी मिली भगत से सरकार को कितना चूना लग रहा है। इनके मिली भगत से दलाल ट्रांसपोर्टरों का हौसला दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है ।
सीसी टी वी जांच का विषय, कई बार पार हुए गाड़ी पर ,रायगढ़ मीनिंग का करवाई कई बार
विशेष बात यह है कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुड़ेली टिमरलगा नौरंगपुर के बड़े दलाल यहां आतंग मचाते हैं। किसी भी हाल में उनका गाड़ी बिना रॉयल्टी के निकलना चाहिए। तो जांच चौकी में बैठे प्रभारी बड़े आराम से उनका गाड़ी निकाल देते हैं, लेकिन क्या कोई जवाबदारी नहीं है प्रभारी का? अगर कोई दलाल ट्रांसपोर्टर दबाव डालते हैं तो प्रभारी का तत्काल एसपी कलेक्टर को शिकायत करना चाहिए। इसके एक शिकायत अवैध तरीके से पार करने वाला ट्रांसपोर्टर के होश उड़ जाते लेकिन इनको भी खूब मलाई खाने को मिल रहा है तो बड़े अधिकारियों से शिकायत क्यों करेंगे ,। और यहां से पार हुए गाडियो को कई बार रायगढ़ खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही किया गया है, लेकिन अब तक कोई सुधारने का नाम ही नहीं लेते, अगर सीसीटीवी कैमरा को जांच करते हैं तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। कि खनिज जांच चौकी टिमरलगा कितना भ्रष्ट में डूबा हुआ है। यहां दलालों का जलवा ऐसा है की उनका नाम या एक फोन के माध्यम से उनका गाड़ी निकाल लेते हैं , रात दिन ऐसे अवैध तरीके से रोज कई गाड़ियों निकलते है और विभाग के अधिकारी अपने ऑफिस में चुप चाप बैठे हैं। ट्रांसपोर्टर द्वारा कितना अवैध तरीके से हर दिन बिना रॉयल्टी ओवरलोड गाड़ियां पार कर रहे हैं ऐसे दलालों के चलते आज राजस्व को लाखों करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचा रहे हैं ।
एस.डी.एम. एवं खनिज अधिकारी को भेजा गया वीडियो , वीडियो में कागज पर्ची ले रहे हैं गार्ड
खनिज जांच चौकी टिमरलगा में गार्ड द्वारा ड्राइवर से कागज पर्ची (टोकन)लेते हुए देखा गया है और उसे वीडियो को एसडीएम प्रखर चंद्राकर एवं खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा एवं दीपक पटेल को भेजा गया । मगर अधिकारियों को वीडियो भेजने के बाद भी कार्यवाही देखने को नहीं मिला। कागज पर्ची का हिसाब सप्ताह या महीने में किया जाता है एक गाड़ी का रेट 500 रखे हैं । पर्ची के हिसाब से पैसा का लेनदेन होता है। और यह सिलसिला सालों से चल रहा है ।कई ड्राइवर बिना रोके गाड़ी सीधा लेकर जाते हैं तो कई ड्राइवर खनिज जांच चौकी में तैनात गार्ड को कागज पर्ची देते हैं । कई ट्रैक्टर ड्राइवर अपने मालिक का नाम लेकर जाते हैं तो कहीं ट्रैक्टर ड्राइवर खनिज जांच चौकी में बात करते जाते हैं । अब अधिकारियों वीडियो भेजने के बाद क्या कार्यवाही होगा देखने वाली बात है।