जल जीवन मिशन के कार्यों की सीईओ अजय पटेल ने की समीक्षा, अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश
1 min read

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के डॉ संजय कन्नौजे कलेक्टर और इंद्रजीत वर्मन एवं प्रखर चंद्राकर अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा को लेकर जनपद पंचायत बरमकेला में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अजय पटेल ने की। बैठक में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत ठेकेदार उपस्थित रहे। सीईओ अजय पटेल ने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे हर घर जल योजना, पानी टंकी निर्माण, पाइप लाइन बिछाने और अन्य आधारभूत संरचना से संबंधित कार्यों की जानकारी विस्तृत रूप से ली। उन्होंने ठेकेदारों से ग्राम पंचायतवार जानकारी प्राप्त करते हुए यह पूछा कि किस-किस ग्राम पंचायत में अब तक हर घर में नल कनेक्शन के माध्यम से जल आपूर्ति शुरू हो चुकी है और किन क्षेत्रों में कार्य अभी अधूरा है।समीक्षा में पाया गया कि कुछ स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन कुछ पंचायतों में पाइप लाइन का कार्य अभी प्रगति पर है। इस पर सीईओ ने ठेकेदारों को निर्देशित किया कि जो कार्य अधूरे हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि बारिश के मौसम से पहले ग्रामीणों को जल आपूर्ति की सुविधा मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां पाइप लाइन के लिए सड़कें खोदी गई हैं और कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां तत्काल प्रभाव से सड़क की मरम्मत (सीसी कार्य) की जाए, ताकि बारिश में लोगों को आवागमन में कठिनाई न हो।
सीईओ पटेल ने जल जीवन मिशन को शासन की प्राथमिक योजना बताते हुए ठेकेदारों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें ताकि गुणवत्ता में कोई कमी न रहे।
इस बैठक में शामिल बी एल खरे एसडीओ और के, सूर्यवंशी सहायक उप अभियंता, जागंडे res एसडीओ, इंजीनियर, ओर सभी ठेकेदार उपस्थित रहे।