July 4, 2025

से वानिवृत्त शिक्षक नरेन्द्र सिंह नायक को सम्मान के साथ दी गयी विदाई

1 min read
Spread the love
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला दिनांक 1.7.2025

शासकीय माध्यमिक विद्यालय धोबनीपाली में पदस्थापित प्रधान पाठक एवं शैक्षिक समन्वयक मानिकपुर (बड़े) श्री नरेन्द्र सिंह नायक के सेवानिवृत्त होने पर साल्हेओना एवं मानिकपुर संकुल स्तरीय शालेय परिवार के द्वारा धोबनीपाली के विद्यालय प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सेवानिवृत्त शिक्षक नरेन्द्र सिंह नायक को विदाई सह सम्मान समारोह में साल श्रीफल,फूलमाला,अंगवस्त्र,स्मृति चिन्ह और अन्य उपहार भेंट करके सम्मानित किया गया।
विद्यालय की छात्राओं ने उनके सम्मान में स्वागत गीत एवं विदाई गीत प्रस्तुत की. इस मौके पर सभी अतिथियों ,शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा सभी छात्रों की आंखे नम हो गयी थी।


समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सरिया मण्डल भाजपा के पूर्व महामंत्री द्वय राधामोहन पाणिग्राही तथा चूड़ामणि पटेल,विशिष्ट अतिथि स्थानीय सरपंच श्रीमती तेजप्यारी अरूण सिदार,साल्हेओना सरपंच प्रतिनिधि शौकीलाल सहिस,उपसरपंच प्रदीप पटेल, स्थानीय माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष मोहन पटेल,प्राथमिक शाला के अध्यक्ष श्रीमती सुरूजकुमारी कोड़ाकू, सेवानिवृत्त शिक्षक कुसुम कुमार पटेल एवं सामाजिक कार्यकर्ता चंचला चौधरी थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्रभारी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हेओना के प्राचार्य धर्मपाल पटेल ने किया।
मुख्य अतिथि राधामोहन पाणिग्राही ने कहा कि जिनके सान्निध्य में मैंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा की शुरूआत कि ऐसे पूज्य गुरुदेव श्री नरेन्द्र सिंह नायक जी की विदाई समारोह में शामिल होना मेरे लिए अत्यंत भावुक क्षण है।
कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान की प्रशंसा करते हुए राधामोहन ने कहा कि आप नारियल की भांति ऊपर से कठोर लगते थे परन्तु अंदर से अत्यंत कोमल और दयालु हृदय के है।


श्री पाणिग्राही ने बतलाया कि नियमों और सिध्दांतों से उन्होंने कभी समझौता नहीं किया। प्रतिदिन समय के पूर्व स्कूल पहुंचना अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
विदाई समारोह को संकुल प्रभारी धर्मपाल पटेल,शैक्षिक समन्वयक मोहन पटेल, शासकीय प्राथमिक शाला डीपापारा के प्रधान पाठक भगवान प्रसाद देवांगन, नवनियुक्त शैक्षिक समन्वयक एवं प्रधान पाठक श्रीमती रामशीला बरिहा ने भी संबोधित किया और कहा कि सही मायने में एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। विद्यालय में भले ही सेवाकाल पूरा हो जाए, मगर एक अध्यापक आजीवन अपने चारों ओर ज्ञान का प्रकाश फैलाया करते हैं।
शिक्षा जगत के प्रति नायक जी के योगदानों को याद करते हुए सबने धन्यवाद प्रकट किया और उनके साथ बिताए पल को साझा करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और सफलता के लिए कामना किया।
मंच संचालन सहायक शिक्षक रमेश कुमार मालाकार ने किया तो स्वास्तिवाचन का पाठन माध्यमिक विद्यालय बिलाईगढ़ (अ) के प्रधान पाठक डमरूधर सिदार ने किया।
इस अवसर पर साल्हेओना एवं मानिकपुर संकुल अंतर्गत सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!