July 5, 2025

नगर विकास को लेकर व्यापारियों संग बैठक: अध्यक्ष लुकेश्वरी थानसिंह ने सुने सुझाव, जताया आभार

1 min read
Spread the love

जिला संवाददाता-ओंकार शर्मा

छूरा। नगर पंचायत छूरा में नगर के समग्र विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने नगर के व्यापारियों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। बैठक में नगर के व्यापारियों ने खुलकर नगर विकास से जुड़े मुद्दों को सामने रखा।

व्यापारियों द्वारा सांस्कृतिक भवन के विस्तार, पार्किंग की बेहतर व्यवस्था, बस स्टैंड के व्यावसायिक परिसर को तोड़कर पुनः निर्माण, वर्तमान शराब दुकान को व्यवस्थित करने, प्रमुख चौक-चौराहों से मवेशियों को हटाने और नगर पंचायत भवन को नए स्वरूप में निर्मित करने जैसे कई अहम विषयों पर चर्चा की गई।

अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने सभी व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “व्यापारी समाज की आर्थिक रीढ़ होते हैं, जो जनता को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराकर सेवा करते हैं। आप सभी ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर बैठक में शामिल होकर जो सुझाव दिए हैं, वे निश्चित ही नगर विकास में सहायक सिद्ध होंगे।”

इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री लालसिंह मरकाम, सभापति श्रीमती रजनी लहरे, पार्षद चित्ररेखा ध्रुव, गरिमा ध्रुव, सलीम मेमन, रमेश शर्मा, राकेश शर्मा, अशोक जैन, रमेशचंद जायसवाल, निखिल साहू, भवानी शंकर सेन, सौरभ सारडा, विनय गुप्ता, अजमेर आलम, नरेंद्र पटेल, योगेश गायकवाड़, कैलाश सचदेव, दीनू कोठारी, इमरान मेमन, सोनू सचदेव, दुर्गेश साहू, गोपाल पारकर, नंद देवांगन, चित्रसेन देवांगन, हुल्ली थदानी, अशोक माधवानी, रजत कुकरेजा, गोपाल सोनी, कुमार साहू सहित नगर पंचायत के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और भविष्य में ऐसे संवाद-सत्र नियमित रूप से आयोजित करने पर सहमति बनी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!