July 4, 2025

मनमानी पर लगी लगाम: दो मामलों में अब तक हो चुकी है जब्ती और चालान, डबल केजव्हील ट्रेक्टरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

1 min read
Spread the love

सारंगढ़-बिलाईगढ़//सरिया/बरमकेला- सूत्रों के मुताबिक डबल केजव्हील ट्रैक्टर से डामिरीकृत सड़कों को हो रहे नुकसान से बचाने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व नागरिक रायगढ़ विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के समक्ष लगातार यह मांग करते आ रहे थे कि पक्की सड़कों पर डबल केजव्हील ट्रैक्टर चलाने पर रोक लगाई जावें।
जिसके बाद कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर पक्की सड़कों पर डबल केजव्हील ट्रैक्टर चलाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जिला प्रशासन ने करीब एक माह पहले ही इस तरह के ट्रैक्टरों के उपयोग पर सख्त रोक लगाई थी और पंचायत पदाधिकारियों की बैठक लेकर गाँवों में मुनादी भी करवाई गई थी कि खेतों तक पहुंचने के लिए पक्की सड़कों पर इस तरह के भारी ट्रैक्टरों का उपयोग न किया जाए, ताकि सड़कों को नुकसान से बचाया जा सके।
इसके बावजूद कुछ किसान नियमों की अनदेखी करते हुए इन भारी ट्रैक्टरों का उपयोग कर रहे हैं उनके विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।

▶️ सप्ताहभर में दूसरी बड़ी कार्रवाई
एक सप्ताह के भीतर दो बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है।
पहली कार्रवाई ग्राम मानिकपुर बड़े के किसान और ट्रैक्टर मालिक बाबूलाल पटेल और दुसरी कार्रवाई ग्राम सांकरा के किसान और ट्रैक्टर मालिक चिंतामणि प्रधान के विरुद्ध किया गया है।
गौरतलब है कि इन दोनों के द्वारा ट्रैक्टर के पहियों में लोहे की पट्टी लगाए बिना डबल केजव्हील लगाकर पक्की सड़क पर चलाया जा रहा था। सूचना मिलने पर बरमकेला जनपद सीईओ एवं सरिया तहसीलदार अपने टीम के साथ मौके पर पहुंची और डबल केजव्हील ट्रैक्टर को जब्त कर चालानी कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को स्थानीय सरपंच और पंचायत सचिव के सुपुर्द कर दिया गया।
फिलहाल लगातार की जा रही इन कार्रवाइयों से जनमानस में साफ संदेश जा रहा है कि शासन-प्रशासन सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है।
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे और सरकारी संपत्ति की हानि रोकी जा सके।

▶️ डबल केजव्हील ट्रैक्टर को लेकर अब तक दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
इसमें पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।
कोमल प्रसाद साहू (तहसीलदार सरिया)
▶️ प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं।
सैंकड़ों करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों का रखरखाव करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस बात के प्रति जागरूक होकर हमें नियमों का अक्षरशः पालन करना चाहिए ताकि सड़कों को नुक़सान से बचाया जा सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!