“माँ के नाम एक हरित उपहार: सरकड़ा में पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण”
1 min read
जिला संवाददाता-ओंकार शर्मा

गरियाबंद/पाण्डुका, 5 जून: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सरकड़ा में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

“हर पौधा बने पेड़, हर व्यक्ति बने प्रहरी” की भावना के साथ कार्यक्रम के दौरान नीम, अमरूद, शीशम, अशोक, पीपल एवं करोंदा जैसे छायादार और फलदार पौधों का सामूहिक रूप से रोपण किया गया। पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाए गए एवं नियमित देखभाल की योजना भी बनाई गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती कीर्तिलता दीवान ने कहा, “हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने गांव को हराभरा बनाए रखे। वृक्षारोपण केवल एक क्रिया नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और भविष्य की सुरक्षा है।”
भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री विरेन्द्र कुमार साहू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान केवल एक दिन का नहीं, बल्कि एक निरंतर चलने वाला आंदोलन बनना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम सबको पर्यावरण के प्रहरी बनना है।”
मदन निषाद ने प्रेरक अंदाज में कहा, “जैसे एक माँ अपने बच्चों की देखभाल करती है, वैसे ही हमें इन पौधों की परवरिश करनी होगी ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और स्वस्थ जीवन मिल सके।”
कार्यक्रम में ग्राम के उपसरपंच महेश्वर साहू, सचिव उमा साहू, पंच यादराम साहू, शेष दीवान, उत्तरा दीवान, युगल साहू, मीना साहू, दशमत निषाद, बल्ला दीवान, भगवती कंवर, धनेश्वरी कंवर, रेशम बाई, दानेश्वरी निषाद, उर्वशी कंवर, विष्णु कंवर, दिव्या भारती कंवर, हुमन साहू, मोहनी निषाद, रमा बाई कंवर, पीतांबर निषाद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
ग्रामवासियों की जागरूकता और सक्रिय भागीदारी ने इस कार्यक्रम को एक सफल व प्रेरणास्पद पहल में बदल दिया, जो आने वाली पीढ़ियों को हरियाली और स्वच्छता का संदेश देगा।
![]()

