December 13, 2025

“राज्यपाल की पहल से बदलेगी बिजली पंचायत की तस्वीर, बनेगा आदर्श गांव का मॉडल”

1 min read
Spread the love

जिला संवाददाता-ओंकार शर्मा

गरियाबंद/फिंगेश्वर। राज्यपाल रमेन डेका ने अपने दो दिवसीय गरियाबंद प्रवास के दौरान गोद लिए गए ग्राम पंचायत बिजली के आश्रित गांव मड़वाडीह का दौरा कर गांव के समग्र विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए पंचायत को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने का संकल्प दोहराया।

राज्यपाल ने “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत आम का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि मड़वाडीह की जनसंख्या कम होने के कारण पूरे पंचायत क्षेत्र को गवर्नर ग्राम के रूप में चुना गया है, जिसे चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा।

उन्होंने विकास के लिए तीन महीने के भीतर कार्ययोजना तैयार करने और उसकी निरंतर समीक्षा के निर्देश दिए। राज्य और केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं हर घर तक पहुंचे, इसके लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने की बात कही गई।

राज्यपाल ने पंचायत में ओपन जिम, कैंसर जांच शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप, महिलाओं के लिए आयुर्वेदिक और स्वावलंबन कार्यक्रमों की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे गांव में स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, जल संरक्षण और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

उन्होंने टीबी मुक्त ग्राम, आंगनबाड़ी व स्कूलों में वृक्षारोपण, घरों में अध्ययन कोने, और आजीविका मूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसे संकल्पों का आह्वान किया।

इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने ग्राम पंचायत को गोद लेने के लिए राज्यपाल का आभार जताते हुए इसे गांव के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर करार दिया। उन्होंने ग्रामीणों से एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का हिस्सा बनने की अपील की।

कार्यक्रम में ज़िला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी, डीएफओ, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


Loading

error: Content is protected !!