September 8, 2025

एक पेड़ मां के नाम अभियान” से जुड़े, पर्यावरण संरक्षण में निभाएं भूमिका: कलेक्टर उइके

1 min read
Spread the love

जिला संवाददाता-ओंकार शर्मा


स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी, निजी संस्थानों और घरों में करें वृक्षारोपण, स्वच्छ पर्यावरण के लिए बढ़ाएं कदम

गरियाबंद, 4 जून 2025 / विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून से पूरे राज्य में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” महाभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर गरियाबंद जिले में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा।

इसी क्रम में कलेक्टर बी. एस. उइके ने जिले के नागरिकों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों, मीडिया प्रतिनिधियों और आमजनों से आग्रह किया है कि वे अपने आसपास पौधे लगाएं और इस पर्यावरणीय मुहिम को जनांदोलन बनाएं।

कलेक्टर ने नागरिकों से स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी, निजी संस्थानों तथा घरों में वृक्षारोपण करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पौधों के संरक्षण और देखभाल में भी सहभागिता निभाने की बात कही। साथ ही, संबंधित विभागों को लगाए गए पौधों का जियो टैगिंग करने के निर्देश भी दिए हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ वातावरण के लिए पौधों की देखरेख बच्चों की तरह करनी चाहिए। प्रकृति से ही देश की प्रगति जुड़ी हुई है, इसलिए हर नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन और सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाए।

इस अभियान के अंतर्गत पूरे देश में लोग अपनी माँ और धरती माँ के नाम पर पौधे लगाकर उन्हें नमन कर रहे हैं। पर्यावरण को स्वच्छ रखने से न केवल बीमारियों से बचा जा सकता है, बल्कि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन भी बना रहता है।

कलेक्टर ने अंत में सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे आने वाली पीढ़ियों को बेहतर एवं स्वच्छ वातावरण देने हेतु इस अभियान से अवश्य जुड़ें।


Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!