July 4, 2025

कुकदा डेम में पिकनिक मनाने आए युवक की डूबने से मौत, ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था की उठाई मांग

1 min read
Spread the love

जिला संवाददाता-ओंकार शर्मा


पांडुका (छत्तीसगढ़)। गरमी की छुट्टियों में दोस्तों संग पिकनिक पर आए एक युवक की कुकदा डेम में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रायपुर के भानपुरी निवासी 18 वर्षीय आर्यन सिन्हा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने 9 दोस्तों के साथ रविवार को पिकनिक मनाने कुकदा डेम पहुंचा था। नहाने के दौरान मस्ती-मजाक में आर्यन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आर्यन के डूबते ही उसके दो दोस्तों ने जान बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई, लेकिन भारी शरीर होने के कारण वे उसे नहीं बचा सके। यह हादसा करीब 11:30 से 12 बजे के बीच हुआ। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पांडुका थाने को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस, नगर सैनिक और बाढ़ बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बाहर निकाला गया।

पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में जितेंद्र सेन, यशवंत साहू, कुलेश्वर साहू, यशवंत ठाकुर, गोपेंद्र नेताम, दर्शन ठाकुर, सोहन कंवर, इंदल चुरपाल, नारायण ध्रुव और दिलीप ध्रुव की अहम भूमिका रही।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कुकदा डेम में इससे पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। बाहरी पर्यटक अक्सर डेम की गहराई और बहाव को नजरअंदाज कर जोखिम उठा लेते हैं, जिससे जानलेवा घटनाएं घटती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि डेम क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जाएं, चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और रेस्क्यू टीम की नियमित तैनाती हो।

यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि जलाशयों और पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा और जागरूकता की कितनी सख्त आवश्यकता है।


Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!