जनसमस्याओं के निराकरण करने प्रदेश सरकार चला रही सुशासन तिहार
1 min read
अमेरी समाधान शिविर में शामिल हुए ग्रामीणजन
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 मई 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की परिकल्पना को साकार करते हुए चलाए जा रहे सुशासन तिहार ने प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य किया है। इसी कड़ी में 12 ग्राम पंचायत अमेरी, देवगांव, बोरे, सण्डा, बोईरडीह, कोतरा, खैरगढी, बडे नावापारा, खोरिगांव, झनकपुर, पिकरीमाल, धुमाभांठा के मांग। और शिकायत का निराकरण अमेरी के समाधान शिविर का आयोजन किया गया। सभा को जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक और सदस्य अभिलाषा नायक ने सभा को संबोधित कर सुशासन तिहार के महत्व को बताया। अजय नायक ने कहा कि तहसीलदार और पटवारी अपने कार्यस्थल में ड्यूटी पर रहे और दूर से किसान जब आपके पास जाएं तो उनका काम कर दें। इस शिविर में जनपद पंचायत बरमकेला अध्यक्ष, बाबूलाल पटेल, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन, अजय पटेल जनपद सीईओ, शनि राम पैंकरा तहसीलदार, कोमल प्रसाद साहू ने स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा बारी बारी से योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने प्रत्येक विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिकारियों से आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली और हितग्राहियों से भी चर्चा किया उद्बोधन में कलेक्टर ने कहा कि यहां प्राप्त आवेदनों का नियम और पात्रता अनुसार कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव भी इस सुशासन तिहार में शामिल हैं। वो राज्य के कहीं भी किसी भी जिले के शिविर में शामिल हो रहे हैं। पहले पीएम का आवेदन सर्वे सूची के आधार पर किया जाता था। राज्य सरकार ने इस वर्ष सर्वे सूची का अभियान चलाया है। शिविर में आधार अपडेट करवा सकते हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीण का इस शिविर में शामिल होना राज्य सरकार पर विश्वास को दर्शाता है। बरमकेला ब्लॉक में पानी का लेबल दिनों दिन गिरते जा रहा है। ऐसे में जल संरक्षण करना बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए जन जागरूकता के लिए वहां उपस्थित सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक को कलेक्टर ने जल सरंक्षण की शपथ दिलाई। साथ ही विभागों द्वारा हितग्राहियों को योजना से संबंधित सामग्री वितरण राशन कार्ड, पौधे, पीएम आवास पूर्णता प्रमाण पत्र, दवा आदि किया गया। इस अवसर पर बरमकेला ब्लाक के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।