July 5, 2025

गोबरसिंहा में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर, प्रशासन की समझाइश के बाद और भी धड़ल्ले से

1 min read
Spread the love

सारंगढ़ बिलाईगढ़/बरमकेला के गोबरसिंहा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। सुसान तिहार के दौरान इस गैरकानूनी कारोबार की शिकायतें स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन तक पहुंचाई गईं। इन शिकायतों के आधार पर आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन ने मिलकर मौके पर पहुंचकर समझाइश देने का प्रयास किया। लेकिन स्थिति में सुधार होने के बजाय, शराब माफियाओं की दबंगई और भी बढ़ गई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अवैध शराब बेचने वालों ने अब ग्रुप बनाकर संगठित रूप में कारोबार को और मजबूती से फैलाना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की चेतावनी को इन माफियाओं ने हल्के में लिया है और अब खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है। जिससे न केवल कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है, बल्कि युवा वर्ग भी नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है।

गांव में तनाव का माहौल है, क्योंकि कई लोग इस अवैध कारोबार का विरोध करने से डरने लगे हैं। बताया जा रहा है कि अवैध शराब की बिक्री न केवल रात के समय, बल्कि दिन में भी खुलेआम की जा रही है। प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश भी बढ़ रहा है।

ग्रामीणों ने एक बार फिर शासन-प्रशासन से मांग की है कि अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि गांव की सामाजिक और नैतिक स्थिति को बिगड़ने से बचाया जा सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!