April 29, 2025

सुशासन तिहार में मांग करने पर किसान मनोज कुमार को मिला टुलु पंप

1 min read
Spread the love

सफलता की कहानी

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 अप्रैल 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार अभियान के तहत जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता और त्वरित प्रक्रिया के साथ आम जनता तक पहुँचाया जा रहा है। इस दिशा में सार्थक पहल करते हुए, बिलाईगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मिर्चीद के किसान मनोज कुमार को भी इस अभियान का प्रत्यक्ष लाभ मिला है।

मनोज कुमार ने अपने खेतों में सिंचाई सुविधा के लिए ग्राम पंचायत मिर्चीद में सुशासन तिहार के दौरान आवेदन प्रस्तुत किया था। किसान की आवश्यकता को प्राथमिकता देते हुए, कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन और कृषि विभाग बिलाईगढ़ के तत्पर प्रयास से, शाकम्भरी योजना के अंतर्गत उन्हें एक टुलु पंप प्रदान किया गया। टुलु पंप मिलने के बाद मनोज कुमार के खेतों में अब भरपूर पानी पहुँच सकेगा, जिससे उनकी फसल उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी। अपनी खुशी जाहिर करते हुए मनोज कुमार ने कहा,”मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के सुशासन तिहार अभियान से मुझे कृषि विभाग से मदद मिला। अब मेरे खेतों में आसानी से पानी पहुंचेगा और मैं अपनी खेती को और बेहतर कर सकूंगा। मैं प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करता हूँ।”

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!