April 29, 2025

सुशासन तिहार के आवेदनों का निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें : कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे कलेक्टर ने सुशासन तिहार के आवेदको को निराकरण का सूचना देने के निर्देश दिए

1 min read
Spread the love

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 अप्रैल 2025/

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समय सीमा का बैठक लिया। कलेक्टर ने जिला मुख्यालय सारंगढ़ में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाने और शहर को स्वच्छ रखने के सख्त निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कि सुशासन तिहार के प्राप्त आवेदनों में मांग और शिकायत का गुणवत्ता के साथ मूल निराकरण किया जाए। निराकरण की सूचना आवेदकों को दें और उनसे पावती लें। सभी स्टाफ अलर्ट मोड पर रहकर निर्धारित समय में कार्य करें ताकि 5 मई तक निराकरण हो जाए। शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण दिव्यांगता और पति पत्नी जैसे नियम अनुसार करें। कलेक्टर ने डीईओ को निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता या शिकायत नहीं आनी चाहिए।

किसानों को मूलभूत खाद बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन का धमक फील्ड में दिखनी चाहिए।कृषि, मार्कफेड, सहकारिता के अधिकारी कर्मचारी समिति और खाद दुकानों का निरीक्षण करें। निजी दुकानों में अवैध खाद बीज का वितरण नहीं होना चाहिए, यदि होता है तो उन दुकानों पर छापामार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!