July 5, 2025

कांग्रेसियों को अनुशासन का पाठ पढ़ा गई प्रभारी जरिता लैतफलांग

1 min read
Spread the love

कार्यकर्ताओं की बदौलत पार्टी की मजबूती – जरिता

जिलाध्यक्ष के निर्देश पर सभी संगठन विंग और विभाग एकजुट होकर करें कार्य – आलोक चंद्राकर

जिले को मिले युवा और ऊर्जावान जिला अध्यक्ष – उत्तरी जांगड़े

जिलाध्यक्ष ताराचंद सभी वरिष्ठों से सलाहकर नए और मजबूत चेहरे को दे जवाबदारी – डॉ मेनका देवी

मंच पर पदमा मनहर, सोनी बंजारे विद्या चौहान, मंजू आनंद, अरुण मालाकार रहे आसीन

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिले के सारंगढ़ विधानसभा में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक लेने छत्तीसगढ़ की सह प्रभारी जरिता लैत फलांग का आगमन हुआ वह सीधे विश्राम गृह पहुंची जहां विधायक जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक नगर पालिका जनपद नगर पंचायत के अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ कांग्रेसियों ने जमकर स्वागत किया। कांग्रेसी नेताओं से मिलने के बाद प्रभारी जरिता जी सीधे कार्यक्रम स्थल केसरवानी भवन पहुंची। जहां युवा साथियों ने उनका स्वागत किया। मंच में पहुंचने के बाद मंच संचालक गोल्डी नायक ने सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दिवंगत मृत आत्मा के श्रद्धांजलि स्वरुप 2 मिनट के मौन रखने की अपील की, 2 मिनट के मौन के बाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने प्रभारी जरिता जी का पुष्प गुच्छ भेठकर अभिवादन किया तत्पश्चात सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू बरामकेला ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद पटेल कोसीर ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र और शहर अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने प्रभारी, विधायक, जिला प्रभारी, पूर्व विधायक, नगर पालिका, जनपद पंचायत, नगर पंचायत अध्यक्ष मंचासीन अतिथियों और वरिष्ठ कांग्रेसियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय अभिवादन किया। ब्लॉक कांग्रेस के सभी अध्यक्ष सेवादल महिला कांग्रेस यूवा कांग्रेस छात्र संगठन एवं सभी प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन का पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया।

स्वागत उद्बोधन स्वरूप जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने सभी आगंतुक अतिथियों मंचासिनो और प्रत्यक्ष बैठे वरिष्ठ कांग्रेस जन सभी संगठन प्रमुख और कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए कहा की प्रदेश कांग्रेस से मुझे एक बड़ी जवाबदारी मिली है, मैं आप सभी के साथ इस जवाबदारी को पूरा करना चाहता हूं आप सभी से मुझे सहयोग की पूरी उम्मीद है और जिला कांग्रेस अध्यक्ष के इस पद की गरिमा के लिए मैं हमेशा संगठन के आदेश पर जुझारू रूप से कार्य करता रहूंगा। सब को एक साथ लेकर चलूंगा।

डॉ मेनका देवी सिंह ने कहा कि जिला अध्यक्ष का यह पद कांटो भरा होता है आप युवा और ऊर्जावान अध्यक्ष हैं सभी वरिष्ठ जनों से सलाह करके कार्य करने और समय देने वाले कार्यकर्ताओं की टीम बनाएं और हम सब आपके साथ हैं।
जिला के प्रभारी प्रदेश कांग्रेस के सचिव आलोक चंद्राकर जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा की पुराने जिला अध्यक्ष परिवर्तित हो गए हैं और नए जिला अध्यक्ष ने प्रभार लिया है आपको एक युवा ऊर्जावान और सुलझा हुआ जिला अध्यक्ष मिला है जिला अध्यक्ष के पद का सम्मान हम सभी को छोटे-बड़े हर कार्यकर्ता को करना है जिला कांग्रेस की मजबूती और जल्द से जल्द जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति से संगठन और भी मजबूत बनेगा। आपके पास दो-दो विधायक है दोनों विधायक जिला अध्यक्ष और पूरे टीम को सहयोग करें। आने वाले समय में क्षेत्र की जनता की आवाज बनते हुए भाजपा के झूठे वादों की जन – जन तक जाकर आपको पोल खोलनी है। ताराचंद देवांगन को बने कुछ दिन हुए हैं और मात्र दो कार्यक्रम हुए हैं पार्टी और जिलाध्यक्ष को आप सब मजबूत करें।

विधायक उत्तरी जांगडे ने कहा कि हमें युवा और ऊर्जावान अध्यक्ष मिले हैं। हम सब उनके साथ संगठन को मजबूत करने में अपना 100% देंगे। जरिता जी के माध्यम से कार्यकर्ताओं की यह बैठक में एक नई ऊर्जा आई है आप सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार।

अंतिम में प्रभारी जरिता जी ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि आज आप लोगों के बीच में मिलने आई बैठक लेने आई समय बहुत कम था आप लोगों की एक जुट उपस्थिति बहुत सराहनी है। कांग्रेस संगठन में अनुशासन को विशेष महत्व दिया जा रहा है राहुल गांधी जी ने जिला कांग्रेस के अध्यक्षों को मजबूती प्रदान करने के लिए और संगठन को सशक्त करने हेतु जो प्रस्ताव हुए हैं उस दिशा में हमें कार्य करना है। कुछ लोग पार्टी से अलग कार्य करके अपने आप को जिला कांग्रेस से मजबूत और अलग संगठन मान लेते हैं तो आप इस भूल में मत रहिए जिला कांग्रेस संगठन प्रमुख है और आप सब उसके एक विंग है जिला अध्यक्ष के निर्देशों को हमें शत प्रतिशत पालन करना है आने वाले समय में ब्लॉक या अन्य जिला अध्यक्षों की नियुक्ति जिला कार्यकारिणी प्रकोष्ठ और विभाग के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति और टिकट वितरण में जिला कांग्रेस के अध्यक्षों का अहम भूमिका होना है। खड़गे जी और राहुल जी ने 2025 को संगठन का वर्ष दिया है, जिसमें हमें बूथ स्तर तक कार्यकर्ता बनाकर उन्हें मजबूत करना है यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई युवा वर्ग को ज्यादा जोड़े और आप से ही अनुशासन की सिख आने वाली पीढ़ी को मिलेगी बहुत सारे पद रिक्त हैं इसे जल्द से जल्द भरा जाएगा। काम करने और समय देने वाले कार्यकर्ताओं को महत्व मिलेगा। शासन आने के बाद कुछ कमी कुछ बेसि तो हुई है मगर विश्वास रखिए कार्यकर्ताओं के दम पर ही शासन आता है इस बार कार्यकर्ताओं के कार्यों का पूरा-पूरा आकलन रखा जाएगा आने वाले समय में मैं ब्लॉक और जिले के कार्यक्रमों के साथ बूथ स्तर तक जाऊंगी हम सबके लिए संगठन सर्वोपरि है तालमेल बनाकर एकजुट होकर आप सब काम करें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष जी युवा है इन्हें मजबूत करें विधायक जी इनका पूरा-पूरा सहयोग करें। वही उद्बोधन के दरमियान मनसंचालन कर रहे जिला महामंत्री गोल्डी नायक के शायराना संचालन की प्रशंसा करते हुए प्रभारी ने सभी को धन्यवाद कहा और अगले दौरे में एक साथ बैठकर सब की समस्या सुनेगे। पूरे कार्यक्रम में अतिथियों कांग्रेस के वरिष्ठ जन संगठन के सभी पदाधिकारी और ऊर्जावान कार्यकर्ता तथा मीडिया का ब्लॉक कांग्रेस सारंगढ़ अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू जी ने आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

कार्यक्रम के पूर्व विश्राम गृह में बरमकेला के सरपंच संघ जनपद अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष सारंगढ़ के महिला नेतृत्व एवं कई कार्यकर्ताओं ने प्रभारी से मुलाकात की। वरिष्ठ कांग्रेसियों से संगठन के विस्तार को लेकर गहरी चर्चा हुई। कार्यक्रम समापन के बाद प्रेस से रूबरू होते हुए प्रभारी जी सीधे रायपुर के लिए प्रस्थान की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!