शासकीय आईटीआई भटगांव में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर
1 min read
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 अप्रैल 2025/
राज्य शासन द्वारा विभिन्न ट्रेडों में आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा 300 पदों पर नियुक्ति हेतु शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) भटगांव में 29 अप्रैल मंगलवार को सुबह 9.30 बजे प्लेसमेंट कैंप का इंटरव्यू आयोजित किया गया है। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि इसमें 18 से 26 वर्ष के युवा साक्षात्कार में भाग ले सकेंगे। साथ ही इसमें 24 हजार 550 रुपए की मासिक वेतन एवम अन्य सुविधाएं कंपनी द्वारा दी जाएगी। इस संबंध में जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 8770483564, 9770676439 पर संपर्क कर सकते हैं।
