ग्राम पंचायत गोबरसिंहा के स्कूल प्रांगण में नव निर्वाचित सरपंच व पंचों ने ली शपथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए वरिष्ठ ग्रामीणों सहित समस्त ग्रामवासियों ने इस ऐतिहासिक बेला में ग्राम पंचायत के विकास के लिए प्रेरणारूपी आशीर्वाद दिया
1 min read
बरमकेला सारंगढ़/ग्राम पंचायत गोबरसिंहा में नव निर्वाचित पंच-सरपंच ने ली शपथ 03 मार्च 2025 – ग्राम पंचायत गोबरसिंहा में आज नव निर्वाचित पंच और सरपंच ने शपथ ग्रहण किया। यह समारोह पंचायत भवन में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।पंचायत सचिव द्वारा शपथ ग्रहण प्रक्रिया संपन्न कराई गई।ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित सरपंच उज्ज्वल मिरी और पंचों को पंचायत सचिव ने उनके दायित्वों और कर्तव्यों की शपथ दिलाई।इस अवसर पर सरपंच ने पंचायत के विकास, पारदर्शिता और ग्रामीणों के कल्याण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।सरपंच ने अपने संबोधन में कहा,”हम गांव के विकास को प्राथमिकता देंगे और सभी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे सभी ग्रामीणों का सहयोग लेकर पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का प्रयास करेंगे।”


समारोह में पंचायत विकास अधिकारी, स्थानीय समाजसेवी और गणमान्य नागरिकों ने भी अपने विचार रखे। ग्रामीणों ने नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और पंचायत के उज्जवल भविष्य की कामना की।शपथ ग्रहण के बाद उपस्थित ग्रामीणों और अतिथियों के लिए स्वागत नाश्ता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर ग्राम पंचायत के समृद्ध भविष्य की कामना की और एकजुट होकर विकास कार्यों को गति देने का संकल्प लिया।