July 5, 2025

दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू

1 min read
Spread the love

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 मार्च 2025/दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं का दौर शनिवार 1 मार्च को बारहवीं के हिंदी प्रश्न पत्र से प्रारंभ हुआ है, जिसमें 6175 कुल विद्यार्थी में से 6057 उपस्थित और 118 अनुपस्थित थे। यह परीक्षा 28 मार्च तक संचालित होगा। दोनों बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक निर्धारित है। जिले में एक भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं है।सरसीवां और मंधाईभांठा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण नायब तहसीलदार आयुष तिवारी और उनकी उड़नदस्ता टीम ने की। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ में प्राचार्य एस आर बैरागी ने जानकारी दी कि परीक्षा के दौरान एक दिव्यांग परीक्षार्थी को सहायक लेखक की आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है।

बरमकेला विकासखण्ड में कुल 15 परीक्षा केंद्र है जहां 1221 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था, जिसमें 1195 उपस्थित थे, 26 अनुपस्थिति रहे। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बरमकेला केंद्र क्रमांक 381062 कुल दर्ज 240 उपस्थित 232 अनुपस्थिति 08 है। परीक्षा का पेपर देखकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया। सभी प्रश्नों का हल किए। परीक्षा केंद्र में समुचित बिजली, पानी, शौचालय का व्यवस्था किया गया है। विद्यार्थियों को पूछा गया कि प्रश्न पत्र कैसा है तो उन्होंने यह बताया कि प्रश्न पत्र कठिन नहीं बताएं और सभी विद्यार्थियों ने प्रश्नों को हल किया है। नरेंद्र कुमार जांगड़े बीईओ ने बताया कि कक्षा 12वीं के परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित हो चुकी है। लगभग 6 केंद्र का निरीक्षण किया है। सभी केंद्र में परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से संचालित किया जा रहे हैं। सभी परीक्षा केंद्र में व्यवस्था की संचालन के लिए केंद्राध्यक्ष की परीक्षाओं की नियुक्ति कर दी गई है। राजकुमार पटेल केंद्राध्यक्ष, पवन कुमार नायक सहायक केंद्रध्यक्ष, मुक्ति देव गुप्ता सहायक केंद्राध्यक्ष, बृजेश कुमार प्रधान लिपिक, नित्यानंद मालाकार लिपिक उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!