तहसील साहू संघ बरमकेला के तीनों परिक्षेत्र में सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित, संगठन में हर्ष की लहर
1 min read
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़=बरमकेला तहसील साहू संघ बरमकेला के तीनों परिक्षेत्रों में निर्विरोध चुनाव संपन्न होने के बाद पूरे संगठन में उत्साह और खुशियों का माहौल है। बिना किसी मुकाबले के संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं को पदभार सौंपे जाने से यह संदेश गया है कि साहू समाज अब एकजुटता, सद्भाव और संगठित शक्ति का नया अध्याय लिख रहा है।

परिक्षेत्र नंबर 1 – बड़े नवापारा
परिक्षेत्र नंबर 1 बड़े नवापारा में अध्यक्ष पद पर श्री तुलाराम साहू निर्विरोध चुने गए। उनके सहयोगी के रूप में श्री केशव कुमार साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती तोषनी साहू महिला उपाध्यक्ष, श्री चंद्रकांत साहू संगठन सचिव तथा श्रीमती रुक्मणी साव महिला संगठन सचिव पद पर चुनी गईं। यह टीम समाज के हित में मजबूत निर्णयों के लिए जानी जाती है।
परिक्षेत्र नंबर 2 – लेंधरा
लेंधरा परिक्षेत्र में अध्यक्ष नारायण प्रसाद साव को सर्वसम्मति से नेतृत्व सौंपा गया। उपाध्यक्ष नकुल साहू, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी साहू, संगठन सचिव शुभम साहू एवं महिला संगठन सचिव कौशल्या साहू निर्विरोध चुने गए। यह टीम लंबे समय से सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाती रही है।
परिक्षेत्र नंबर 3 – पिकरी पाली
पिकरी पाली परिक्षेत्र में अध्यक्ष श्री मंगलदास साहू, उपाध्यक्ष श्री बछ साहू, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती शांति साहू, संगठन सचिव मोतीलाल साहू तथा महिला संगठन सचिव श्रीमती सेवती साहू का निर्विरोध निर्वाचन सदस्यों की विश्वासपूर्ण एकता को दर्शाता है।
संगठन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं
तहसील साहू संघ बरमकेला की ओर से तीनों परिक्षेत्र के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं। संगठन ने आशा व्यक्त की है कि नई टीम समाज की उन्नति, युवा सशक्तिकरण तथा सामाजिक एकता के लिए नए आयाम स्थापित करेगी। सभी को “गड़ा-गड़ा बधाई।”
![]()

