December 13, 2025

बीजापुर में बड़ी मुठभेड़: 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, भारी मात्रा में हथियार बरामद

1 min read
Spread the love

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्र के जंगल में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम ने माओवादियों के खिलाफ मुठभेड़ में अब तक 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।

मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य जवान घायल हुए हैं। हालांकि, घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।

मुठभेड़ स्थल से AK-47, SLR, INSAS राइफल, .303, BGL लॉन्चर सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

इस अभियान के बाद अतिरिक्त बल को रिइनफोर्समेंट के लिए भेजा गया है और पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे नक्सलियों की गतिविधियों को करारा झटका लगा है।

Loading

error: Content is protected !!