December 13, 2025

छुरा में लोक कल्याण मेला एवं अंगीकार अभियान 2025 का आयोजन, पथ विक्रेताओं को बढ़ी लोन सुविधा और आवास योजना-शहरी 2.0 पर जागरूकता

1 min read
Spread the love

जिला ब्यूरो चीफ  -ओंकार शर्मा

स्थान -गरियाबंद, छत्तीसगढ़
दिनांक – 26/09/2025

छुरा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत छुरा मुख्य कार्यालय सभागार में लोक कल्याण मेला का भव्य आयोजन किया गया। मेले में पथ विक्रेताओं को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए ऋण संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।

सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं के लिए ऋण राशि में वृद्धि की गई है। अब प्रथम लोन 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार, द्वितीय लोन 20 हजार से 25 हजार एवं तृतीय लोन 50 हजार रुपये तक कर दिया गया है। समय पर ऋण की अदायगी करने पर बैंक द्वारा 7 प्रतिशत ब्याज की सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रथम लोन के लिए आवेदन च्वाइस सेंटर से किया जा सकेगा, वहीं तृतीय लोन हेतु नगर पंचायत कार्यालय के प्रथम तल, कक्ष क्रमांक-1 से संपर्क किया जाएगा।

इसी क्रम में अंगीकार अभियान-2025 के तहत जागरूकता मेले का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने की। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना और पात्र लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाना है। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, सामाजिक सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, वित्तीय साक्षरता तथा महिला एवं शिशु कल्याण जैसी योजनाओं से जोड़ने पर भी विशेष जोर दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी यमन देवांगन, उपाध्यक्ष समीम खान, सभापति चित्रेखा ध्रुव, पार्षद भोलेशंकर जायसवाल, रजनी लहरे, बलराज पटेल, गरिमा ध्रुव, हरीश यादव, संगीता अजय दीक्षित, रामजी दीवान, शांतनु देवांगन, सहित नगर के अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्वच्छता दीदियां एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।

Loading

error: Content is protected !!