गोबरसिंहा में माता रानी की भव्य कलश यात्रा, श्रद्धा और आस्था का उमड़ा सैलाब
1 min read
आज दिनांक 21/09/2025=बरमकेला ब्लॉक के ग्राम गोबरसिंहा अंचल में श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। यहां गांव में माता रानी की भव्य कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ निकाली गई। इस अवसर पर पूरे गांव का वातावरण देवी मां के जयघोष, ढोल-नगाड़ों और मंत्रोच्चार से गूंज उठा।

कलश यात्रा की शुरुआत गांव के प्रमुख मंदिर प्रांगण से की गई। विधिविधान के साथ पूजा-पाठ कर पवित्र जल से भरे कलश को स्थापित किया गया। इसके बाद सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में, सिर पर कलश धारण कर सुव्यवस्थित पंक्तियों में चल पड़ीं। यह दृश्य इतना मनमोहक था कि देखने वाले हर व्यक्ति के मन में आस्था का भाव जाग उठा। गांव की गलियां माता रानी के जयकारों से गूंज रही थीं।
कलश यात्रा में गांव की बड़ी संख्या में माताएं, बहनें और युवतियां शामिल हुईं। सभी के चेहरे पर भक्ति और उत्साह साफ झलक रहा था। महिलाएं रंग-बिरंगे परिधान और सजे-धजे रूप में सिर पर कलश रखकर आगे बढ़ रही थीं। वहीं पुरुष और बच्चे भी यात्रा में शामिल होकर भक्ति गीतों और भजन-कीर्तन में मग्न रहे।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता रानी से गांव की खुशहाली, सुख-समृद्धि और समस्त बाधाओं के निवारण की प्रार्थना की।
कलश यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक बन गई। गांव के सभी वर्ग और समुदाय के लोग इस पावन यात्रा में शामिल होकर अपने योगदान देते दिखाई दिए।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि माता रानी की कलश यात्रा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है ग्रामीणों का मानना है कि इस कलश यात्रा के आयोजन से गांव में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सामाजिक भाईचारे की भावना मजबूत होती है।
निश्चित ही गोबरसिंहा अंचल में माता रानी की यह कलश यात्रा धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बन गई। यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणादायक रहेगा और श्रद्धालुओं के दिलों में लंबे समय तक अविस्मरणीय स्मृति बनकर अंकित रहेगा।
![]()

