रावणाभाठा में चोरी का आतंक: ताले टूटे, लोग कैद, जेवर–नकदी साफ
1 min read
जिला ब्यूरो चीफ – ओंकार शर्मा
स्थान – गरियाबंद, छत्तीसगढ़
दिनांक – 14/09/2025

छुरा। ब्लॉक मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूर ग्राम रावणाभाठा इन दिनों चोरी की वारदातों से दहला हुआ है। बीते कुछ दिनों में लगातार हुई घटनाओं ने ग्रामीणों को सहमा दिया है। चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सुनसान और तालेबंद घरों को निशाना बना रहे हैं, वहीं कई मामलों में सोए हुए परिवारों को कमरे में कैद कर नकदी–जेवरात लेकर फरार हो जा रहे हैं।
सुबह होते ही चोरी का खुलासा होता है और गांव में दहशत का माहौल फैल जाता है।
ग्रामीणों का दर्द
ग्रामीणों का कहना है कि चोर पहले से घर का मुआयना कर रहे लगते हैं। कई परिवारों ने बताया कि रात में उन्हें कमरे में बाहर से बंद कर दिया गया और सुबह जब दरवाजा खोला तो अलमारी से नकदी और गहने गायब मिले। लगातार घटनाओं के बाद गांव में रात में पहरेदारी करने की चर्चा तेज हो गई है।
घटनाओं की सूची
सुखिन बाई साहू – मायके गई थीं, इसी दौरान उनके पुश्तैनी घर से 20 हजार नगद और 10 हजार रुपये के चांदी के जेवर चोरी।
त्रिवेन्द्र साहू – किराना दुकान का शटर आधी रात को तोड़ा गया। पड़ोसियों की सतर्कता से चोर भागे, लेकिन नकदी गायब हो गई।
धनंजय वर्मा – परिवार को कमरे में कैद कर अलमारी से कैश और घड़ी चोरी।
राजेंद्र शर्मा और वासुदेव शर्मा – बंद घरों को निशाना, घर अस्त-व्यस्त और सामान गायब।
पुलिस की कार्रवाई
गरियाबंद एसडीओपी निशा सिन्हा ने बताया—
“चोर शातिर अंदाज में वारदात को अंजाम दे रहे हैं और अब तक गिरफ्त से बाहर हैं। थाना छुरा पुलिस ने घटनास्थल से सुराग जुटाए हैं और आसपास के क्षेत्रों में जांच तेज कर दी गई है। तकनीकी मदद और साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है। ग्रामीण किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।”
ग्रामीणों का आक्रोश
गांव के लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है। कुछ महीने पहले साहू परिवार की मोटरसाइकिल चोरी हुई थी, जो अब तक बरामद नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। अब गांव में लोग खुद चौकसी की तैयारी करने लगे हैं।
![]()

