पुष्पा दाता मिरी “गिलास छाप” चुनाव चिन्ह पर मांग रही समर्थन
1 min read
सारंगढ़ बिलाईगढ़/ग्राम पंचायत कटंगपाली (अ) के सरपंच पद के लिए पुष्पा दाता मिरी चुनावी मैदान में हैं। वे एक जनसेवी, मिलनसार और योग्य महिला प्रत्याशी के रूप में जनता से समर्थन मांग रही हैं। उनका चुनाव चिन्ह “गिलास छाप” है, जिसे लेकर वे गांव-गांव जनसंपर्क कर रही हैं।
पुष्पा दाता मिरी का कहना है कि वे जनता की सेवा और विकास को अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी मानती हैं। उनके प्रचार का मुख्य नारा है— “जब तक धड़कन जारी है, विकास की जिम्मेदारी है।” वे मतदाताओं से अपील कर रही हैं कि वे 17 फरवरी 2025 को अपने बहुमूल्य वोट का उपयोग कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।
चुनावी प्रचार में उनके समर्थक भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वे मतदाताओं को क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने का आश्वासन दे रही हैं।
उनका कहना है कि जनता का साथ ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, और वे इस भरोसे को कायम रखते हुए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी।