पवन अग्रवाल को पतंग छाप में मिल रहा अपार समर्थन
1 min read
सारंगढ़ बिलाईगढ़/जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 इस बार चुनावी माहौल में सबसे हॉट सीट मानी जा रही है, जहां चार प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इस सीट पर जनता का रुझान तेजी से पवन अग्रवाल की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। वह पतंग चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरे हैं और लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं।

पवन अग्रवाल दिन-रात मेहनत कर घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं और उनसे आशीर्वाद मांग रहे हैं। उनके सरल स्वभाव और विकास के वादों को देखते हुए जनता का झुकाव उनकी ओर बढ़ता नजर आ रहा है। समर्थकों का कहना है कि पवन अग्रवाल ने हमेशा जनता की समस्याओं को समझा और उन्हें हल करने का प्रयास किया है। इसी वजह से लोग उन्हें बड़े समर्थन के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।

चुनावी प्रचार के दौरान पवन अग्रवाल विकास के मुद्दों को प्राथमिकता दे रहे हैं। वे सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा जैसे विषयों पर अपने विचार रख रहे हैं और जनता को भरोसा दिला रहे हैं कि अगर वे जीतते हैं तो क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित करेंगे।

वहीं, उनके समर्थक भी पूरी मेहनत से प्रचार में जुटे हुए हैं। क्षेत्र में लगातार सभाओं और रैलियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे यह साफ झलकता है कि पवन अग्रवाल इस बार मजबूत स्थिति में हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर उन्हें कितना समर्थन देती है।