पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंत्रालय में संभाला कार्यभार
1 min read
रायपुर, 04 सितम्बर 2025।छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने आज मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर स्थित कार्यालय में विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, विधायक अनुज शर्मा, संपत अग्रवाल, प्रबोध मिंज, श्रीमती उद्धेश्वरी पैंकरा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण मंडल के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के अध्यक्ष शशांक शर्मा एवं पवन साय सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री अग्रवाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

पर्यटन और संस्कृति के विकास पर जोर
मंत्री अग्रवाल ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में राज्य में पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में तेजी से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन और संस्कृति की असीम संभावनाएं हैं। पर्यटन स्थलों के विकास से जहां प्रदेश की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी, वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में सड़क कनेक्टिविटी का तेज़ी से विस्तार हो रहा है। नई सड़कों के निर्माण और स्वीकृति से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्नीतिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।
अधिकारी भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग सुब्रत साहू, संस्कृति विभाग के सचिव श्रोहित यादव, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के महाप्रबंधक श्वेदव्रत सिरमौर, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव श्रीमती पुष्पा साहू सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।