खेत से बरामद युवक का शव, पांच दिन से था लापता
1 min read

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत, गांव में फैली सनसनी
ओंकार शर्मा,
छुरा (गरियाबंद)।छुरा थाना क्षेत्र के जरगांव के खपरा पारा में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने गांव के ही जगत गीरधारी कमार के खेत में सड़ी-गली हालत में एक युवक का शव पड़ा देखा। मृतक की पहचान गंगाधर ध्रुव (45 वर्ष) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार गंगाधर बीते बुधवार की शाम बाजार से घर लौटने के बाद अचानक लापता हो गया था। परिजनों का कहना है कि पहले भी वह कई बार अचानक घर से गायब हो जाता था, इसी वजह से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने में देर हुई और पांच दिन बाद थाने में शिकायत की गई। लेकिन इस बार मामला गंभीर निकला और खेत में शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
शव की हालत देखकर यह साफ लग रहा है कि मौत कई दिन पहले ही हो चुकी थी। हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत सामान्य परिस्थितियों में हुई या इसके पीछे कोई साजिश है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए महासमुंद से फॉरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस अब जांच कर रही है कि यह मामला हादसा है या हत्या। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का असली कारण सामने आ पाएगा।