वरिष्ठ पत्रकार परमेश्वर राजपूत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त, क्षेत्र में हर्ष
1 min read
गरियाबंद/छुरा –श्री राष्ट्रीय राजपूत क्षत्रिय महासंघ भारत की छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी में जिले के छुरा निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी परमेश्वर राजपूत को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
उनकी इस महत्वपूर्ण नियुक्ति की खबर मिलते ही शुभचिंतकों, समाजजनों, पत्रकार साथियों, व्यापारियों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राजपूत समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि इस नियुक्ति से न केवल जिले का गौरव बढ़ा है बल्कि समाज के उत्थान एवं संगठन की मजबूती की दिशा में नई ऊर्जा का संचार होगा। वहीं युवाओं ने भी उम्मीद जताई कि परमेश्वर राजपूत के नेतृत्व में समाज के हितों की रक्षा और नई पीढ़ी को संगठन से जोड़ने के प्रयास और भी मजबूती से होंगे।
बधाई देने वालों में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी, पत्रकार एवं आम नागरिक शामिल रहे। सभी ने विश्वास जताया कि प्रदेश कार्यकारिणी में सौंपी गई यह जिम्मेदारी परमेश्वर राजपूत पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।