फिंगेश्वर कॉलेज में साइबर अपराध जागरूकता कैंप, छात्रों को दी गई डिजिटल सुरक्षा की सीख
1 min read
जिला ब्यूरो चीफ -ओंकार शर्मा

गरियाबंद, छत्तीसगढ़ फिंगेश्वर। फणीकेश्वर नाथ शासकीय महाविद्यालय फिंगेश्वर में आज गरियाबंद पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वावधान में साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजू साहू, थाना प्रभारी फिंगेश्वर गौतम गावड़े, प्राचार्य देवदास बंजारे, एसबीआई फिंगेश्वर शाखा प्रबंधक, प्राध्यापकगण सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजू साहू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में सतर्क रहना ही सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने फिशिंग, पहचान की चोरी, लॉटरी और नौकरी के झांसे जैसे ऑनलाइन अपराधों से बचने की सलाह दी और अपील की कि किसी भी संदिग्ध मामले की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने छात्रों को साइबर अपराध के अलग-अलग स्वरूपों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराधी अक्सर फर्जी वेबसाइट, ईमेल, फेक कॉल, मेट्रीमोनियल और डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर ठगी करते हैं। कभी वे खुद को सरकारी अफसर या पुलिस अधिकारी बताकर डराते हैं और पैसों की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि संदिग्ध लिंक या कॉल पर भरोसा न करें और ऑनलाइन लेन-देन करते समय पूरी सतर्कता बरतें।
महाविद्यालय के प्राचार्य देवदास बंजारे ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देंगे और उन्हें डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने की दिशा में प्रेरित करेंगे।
![]()

