गणेश चतुर्थी पर शांति और अनुशासन से पर्व मनाने थाना प्रभारी की अपील
1 min read
बरमकेला। आगामी गणेश चतुर्थी पर्व को देखते हुए थाना प्रभारी ए. के. बेक ने नगरवासियों, व्यापारियों और गणेश उत्सव समितियों से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि यह पर्व आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, जिसे शांति, सौहार्द और अनुशासन के साथ मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
थाना प्रभारी की मुख्य बातें
नशा व उपद्रव पर सख्त रोक : किसी भी आयोजन या जुलूस के दौरान नशा करने और उपद्रव फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी लगाने का सुझाव : व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह दी गई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो।
तीन सवारी पर प्रतिबंध : भीड़भाड़ वाले इलाकों में दो से अधिक सवारी एक ही वाहन पर बैठने पर रोक रहेगी।
शांति बनाए रखने की अपील : सभी समितियों और नागरिकों से अनुरोध है कि वे गणेश प्रतिमा स्थापना और विसर्जन कार्यक्रम को अनुशासन और शांति के साथ सम्पन्न करें। थाना प्रभारी ने कहा कि गणेश चतुर्थी का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि सामाजिक सद्भाव और भाईचारा बढ़ाना है। उन्होंने सभी से अपील की कि पुलिस प्रशासन को सहयोग दें और इस पर्व को शांतिपूर्ण और यादगार बनाएं।