September 7, 2025

भूपेश बघेल के जन्मदिन पर भंवरपुर स्कूल में पठन सामग्री वितरण व वृक्षारोपण

1 min read
Spread the love

बरमकेला। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और किसानों के मसीहा कहे जाने वाले श्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर शनिवार को प्राथमिक शाला भंवरपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को पठन सामग्री वितरण के साथ बरगद और पीपल के वृक्ष लगाए गए।

इस अवसर पर एनएसयूआई बरमकेला ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश पटेल के नेतृत्व में महासचिव भीष्मदेव सिदार, सत्यपीर सिदार सहित विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे। प्रधान पाठक सुरेश पूरी गोस्वामी और सहायक शिक्षक लोकनाथ साहू ने आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को ,पठन पाठन सामग्री दी गई। विद्यार्थियों ने पठन सामग्री पाकर प्रसन्नता व्यक्त की। शिक्षकों और अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ता है।

पठन सामग्री वितरण के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर बरगद एवं पीपल के पौधे लगाए गए। अतिथियों ने विद्यार्थियों को पेड़ों का महत्व समझाते हुए कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं और हर किसी को पेड़ों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश पटेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमेशा किसानों और गरीबों की भलाई के लिए काम किया है। उनकी प्रेरणा से ही शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें पढ़ाई और प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक करना आवश्यक है।

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राएँ और ग्रामीण उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सभी ने भूपेश बघेल के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!