विजयपाल-नावाडीह सड़क हादसा : तीन युवक आमने-सामने टकराकर गंभीर रूप से घायल, CHC छुरा से रेफर कर निजी अस्पताल में जारी इलाज
1 min read
ग्राम विजयपाल और नावाडीह के बीच शनिवार को हुए सड़क हादसे में तीन युवक आमने-सामने टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुँची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) छुरा पहुँचाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहन लाल ध्रुव (24 वर्ष, पिता गजानन्द ध्रुव, निवासी वार्ड क्रमांक 04 ग्राम विजयपाल) अपने घर से ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से संतोष ठाकुर (20 वर्ष, पिता प्रताप ठाकुर, वार्ड क्रमांक 09, ग्राम नावाडीह) और रोहन ठाकुर (20 वर्ष, पिता दसरू ठाकुर, ग्राम नावाडीह) अपने गाँव से अपने मामा के घर जा रहे थे। रास्ते में अचानक दोनों पक्षों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई।

हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को CHC छुरा ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने इसके बाद घायलों को छुरा के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ सीटी स्कैन सहित अन्य जांच कर उनका इलाज जारी है।
![]()

