September 7, 2025

गरियाबंद के बड़े गोबरा जंगल में भीषण मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार-नकदी बरामद

1 min read
Spread the love

ब्यूरो चीफ गरियाबंद -ओंकार शर्मा

गरियाबंद। 16-17 अगस्त 2025 की मध्यरात्रि गरियाबंद जिले के बड़े गोबरा के जंगलों में पुलिस और प्रतिबंधित माओवादी संगठन के नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों को यह सफलता तब मिली जब उन्हें झापेन नाला के आगे पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की पुख्ता सूचना प्राप्त हुई।

संयुक्त बल का ऑपरेशन

इस सूचना पर 65वीं व 211वीं बटालियन सीआरपीएफ, 207 कोबरा और गरियाबंद पुलिस की संयुक्त टीम ने LUP (लॉन्ग-टर्म अर्बन पेट्रोलिंग) के तहत जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

फायरिंग और नक्सलियों की भागदौड़

सुबह करीब 5:15 बजे सुरक्षा बल जब पहाड़ी की ओर बढ़ रहे थे तभी घात लगाए नक्सलियों ने स्वचालित हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने तत्परता से चट्टानों और पेड़ों की आड़ लेकर जवाबी कार्रवाई की। करीब 12 राउंड फायरिंग के बाद नक्सली घने जंगलों का सहारा लेकर भाग निकले।

आत्मसमर्पित नक्सली की निशानदेही

इसके बाद आत्मसमर्पित नक्सली दीपक मंडावी की निशानदेही पर सीडीएस टीम की सहायता से क्षेत्र में खुदाई कर सर्चिंग की गई। इसमें भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अवैध नकदी बरामद की गई।

बरामदगी का ब्यौरा

हथियार व विस्फोटक:

देशी बीजीएल (बड़ा): 4 नग

देशी सुरका सेल (छोटा): 4 नग

हैंड ग्रेनेड: 1 नग

इंसास राइफल के 5.56 मिमी कारतूस: 15 नग

7.62 मिमी कारतूस: 16 नग

टिफिन बम: 1 नग

इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर: 50 नग

मैगजीन (इंसास व एसएलआर): 2 नग

वायर बंडल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रेडियो आदि

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण:

सैमसंग कंपनी के 2 मोबाइल

DELL कंपनी का लैपटॉप व चार्जर

किंडल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

रेडियो सेट

नकदी बरामद:

₹500 के नोटों के 32 बंडल (₹16,00,000)

₹500 के 80 नोट (₹40,000)

₹2000 के 5 नोट (₹10,000)
👉 कुल नकद रकम: ₹16,50,000

पुलिस की बड़ी कामयाबी

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान को नक्सल विरोधी लड़ाई में बड़ी सफलता करार दिया। इस अभियान में सीआरपीएफ की 65वीं, 211वीं बटालियन और 207 कोबरा बटालियन की अहम भूमिका रही।

आगे की कार्रवाई

बरामद हथियार, विस्फोटक और नकदी को जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को सौंपा गया है। पुलिस नक्सलियों की पहचान और उनकी गतिविधियों की विस्तृत जांच कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!