बरमकेला गोबरसिंहा के सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, ध्वजारोहण व रैली से गूंजा गांव
1 min read
बरमकेला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोबरसिंहा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आज स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में सम्पन्न हुआ। विद्यालय प्रांगण में प्रातःकाल से ही विद्यार्थियों, आचार्यगण, अभिभावकों और ग्रामीणों की चहल-पहल शुरू हो गई थी। चारों ओर तिरंगे की शोभा और देशभक्ति के गीतों की धुन वातावरण में जोश भर रही थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष श्री भोजराम पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री छोटेलाल साहू, श्री गिरजाशंकर पाण्डे जी, श्री जनक पटेल सहित सभी आचार्यगण एवं महिला शिक्षिकाएं (मैम) मौजूद रहीं। सबसे पहले ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ, जिसमें अध्यक्ष श्री भोजराम पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय गान गाकर देश के प्रति अपनी श्रद्धा और एकता का संदेश दिया।
ध्वजारोहण के बाद विद्यालय परिसर देशभक्ति नारों से गूंज उठा। विद्यार्थियों ने ‘वंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’, और ‘जय हिंद’ जैसे गगनभेदी नारे लगाए, जिससे वहां मौजूद हर व्यक्ति में जोश और गर्व की भावना भर गई।
एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। यह रैली विद्यालय से शुरू होकर पूरे गांव में निकाली गई। रैली में तिरंगा हाथ में लिए छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण देशभक्ति गीत गाते हुए चल रहे थे। रैली में विशेष आकर्षण रहा झांकी प्रदर्शन, और राष्ट्रीय एकता के संदेश को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया। झांकी में महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में सजे बच्चों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
रैली के दौरान गांव की गलियां देशभक्ति रंग में रंग गईं। यह दृश्य गांव की एकता, प्रेम और देशभक्ति की मिसाल बन गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष और अतिथियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उन शहीदों के बलिदान का स्मरण है जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने जीवन में अनुशासन, परिश्रम और देश सेवा के भाव को सर्वोपरि रखें।
अंत में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया और बच्चों के उत्साह को सराहा गया। इस तरह सरस्वती शिशु मंदिर, गोबरसिंहा में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन ऐतिहासिक और प्रेरणादायी माहौल में सम्पन्न हुआ, जिसने हर किसी के हृदय में देशभक्ति की लौ और प्रज्ज्वलित कर दी।